scorecardresearch
 

नच बलिए में नया ड्रामा, विशाल का सपोर्ट करेंगी बिग बॉस फेम मोनालिसा!

नच बलिए 9 में डांस से ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में एक्स कपल्स को बुलाने का फंडा ही टीआरपी बटोरना और विवादों में बने रहना था. इस कसौटी पर शो खरा भी उतर रहा है. लेकिन डांस रियलिटी शो में मेकर्स के बिग बॉस का तड़का लगाने की कोशिश फैंस को हजम नहीं हो रही है.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और मोनालिसा.
मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और मोनालिसा.

Advertisement

नच बलिए 9 में डांस से ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में एक्स कपल्स को बुलाने का फंडा ही टीआरपी बटोरना और विवादों में बने रहना था. इस कसौटी पर शो खरा भी उतर रहा है. लेकिन डांस रियलिटी शो में मेकर्स के बिग बॉस का तड़का लगाने की कोशिश फैंस को हजम नहीं हो रही है. शो के विवादित एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का रिश्ता भी किसी बड़े ड्रामे से कम नहीं है.

पिछले हफ्ते मधुरिमा की मां ने सेट पर आकर विशाल की क्लास लगाई थी और अपनी बेटी को सपोर्ट किया था. खबर है कि इस हफ्ते नच बलिए में बिग बॉस फेम मोनालिसा अपने पति विक्रम सिंह राजपूत के साथ विशाल आदित्य सिंह का सपोर्ट करने पहुंचेंगी. मोनालिसा और विक्रम सिंह राजपूत रियलिटी शो के मंच पर परफॉर्म करेंगे.

Advertisement

कहा जा रहा है कि मोनालिसा-विक्रम एक्ट्रेस मधुरिमा के व्यक्तित्व से पर्दा उठाएंगे. नच बलिए में मोनालिसा-विक्रम, विशाल का समर्थन करते हुए दिख सकते हैं. ये सारा नजारा बिग बॉस की याद दिलाता है, जहां ढेर सारा ड्रामा और लड़ाई-झगड़े के बाद कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए बाहर से उनके दोस्त पहुंचते हैं.

सभी जानते हैं कि समलान नच बलिए 9 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स बिग बॉस मसाले को डांस रियलिटी शो में डालने से नहीं चूक रहे हैं. ये ड्रामेबाजी एक वर्ग के दर्शकों को एंटरेटन कर रही है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि तड़का लगाने के लिए जबरन डाले जा रहे इन मसालों ने नच बलिए को खराब कर दिया है.

लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इसे डांस शो कम और ड्रामा शो ज्यादा बना दिया है. खैर देखना होगा कि इस हफ्ते नच बलिए में क्या हंगामा होता है. अपकमिंग एपिसोड में मधुरिमा-विशाल शो से बाहर हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement