scorecardresearch
 

दीपिका ने नहीं हटवाया है RK टैटू, ईशा अंबानी की शादी में दिखी झलक

एक बार फिर चर्चा में दीपिका पादुकोण का RK टैटू. एक्ट्रेस के टैटू हटवाने की खबर निकली अफवाह. जानें पूरी सच्चाई.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण की गर्दन पर बना RK टैटू लंबे समय से चर्चा में है. कई बार खबरें आईं कि एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के नाम का टैटू हटवा दिया है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ये खबर अफवाह साबित हुई. 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में पहुंचीं दीपिका की गर्दन पर फिर से RK टैटू देखा गया.

हालांकि इस बार ये टैटू पहले से काफी हल्के शेड में नजर आया. लेकिन सोशल मीडिया के लिए इतना काफी था. एंटीलिया में दीपिका की एंट्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बैक लुक दिखाई दे रहा है. वीडियो में दीपिका के RK टैटू की हल्की झलक दिख रही है. एक्ट्रेस ने हेयरबन बनाया हुआ है.

#New Deepika Padukone and Ranveer Singh at #IshaAmbaniWeddingDay 💖 #ranbirkapoor #deepikapadukone #aishwaryarai #shahrukhkhan #salmankhan #priyankachopra #kareenakapoor #aliabhatt #ranveersingh #katrinakaif #sidharthmalhotra #kritisanon #shraddhakapoor #sonamkapoor #anushkasharma #jacquelinefernandez #aamirkhan#kajol #parineetichopra #movie #best#love#bollywood #actor #actress #shahidkapoor #bollywood #aamirkhan #best @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial @deepikapadukone

Advertisement

A post shared by Ranbir Deepika Kapoor💘RKDP (@ranbirdeepikaendless) on

शादी के बाद दीपिका जब मुंबई एयरपोर्ट से बेंगलुरु रवाना हो रही थीं, तब उनकी गर्दन से RK टैटू गायब था. इसके बाद अटकलें तेज हुईं कि एक्ट्रेस ने शादी से पहले टैटू हटवा दिया है. खैर, अब ये साफ है कि एक्ट्रेस ने टैटू हटवाया नहीं है.

अक्सर इवेंट और पार्टियों में दीपिका इस चर्चित टैटू को मेकअप के जरिए छुपा लिया करती हैं. याद हो इस साल कान्स के रेड कारपेट पर भी दीपिका का टैटू नजर नहीं आया था. कई एड शूट के समय भी एक्ट्रेस ने टैटू को छिपाया है.

बताते चलें कि कॉफी विद करण में दीपिका ने RK टैटू पर बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था, ''मैंने कभी टैटू हटवाने की नहीं सोची, कभी ऐसा प्लान नहीं किया.'' गौरतलब है कि ब्रेकअप के बाद भी दीपिका-रणबीर अच्छे दोस्त हैं. रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. तब उनकी जिंदगी में रणवीर सिंह आए.

Advertisement
Advertisement