scorecardresearch
 

'द वॉइस' में नहीं दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी, करण वाही होंगे नए होस्ट

दिव्यांका त्रिपाठी सिंगिंग शो द वॉइस को होस्ट कर रही हैं. लेकिन अब दिव्यांका के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द वॉइस के आगामी एपिसोड्स में दिव्यांका त्रिपाठी नहीं दिखेंगी.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी (फोटो: इंस्टाग्राम)
दिव्यांका त्रिपाठी (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

टीवी की पॉपुलर बहू दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. ''ये हैं मोहब्बतें'' में इशिता भल्ला का रोल करने के अलावा वे रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉइस' को होस्ट कर रही हैं. एक्टिंग के बाद दर्शकों को दिव्यांका त्रिपाठी की होस्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. लेकिन अब दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द वॉइस' के आगामी एपिसोड्स से दिव्यांका त्रिपाठी गायब दिखेंगी.

कहा जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी निजी वजहों से आने वाले एपिसोड्स को होस्ट नहीं करेंगी. मेकर्स ने दिव्यांका की जगह टीवी एक्टर करण वाही को लिया है. एक बायन में दिव्यांका ने कहा- ''फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है. कई सारी कोशिशों के बाद भी इन एपिसोड्स की शूटिंग डेट पर बात नहीं बन पा रही थी. इसलिए चैनल और मैंने आपसी सहमति से ये फैसला लिया.''

Advertisement

Tonight's #TheVoice episode is too hot to miss! Watch with Caution : ♨️BURN HAZARD @starplus @star.aniljha @banijayasia @thejohnabraham

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर करण वाही काफी एक्साइटेड हैं. एक बयान में करण ने कहा- मुझे एंकरिंग करना पसंद है. ऐसे एपिसोड्स को शूट करने में काफी मजा आता है. कंटेस्टेंट्स टैलेंटेड होते हैं और उन्हें सुनना अपने आप में सम्मान की बात होती है.

Three Different Days Three Different Award Nites The Same Anchor Me #filmfare #femina #Htstyleawards

A post shared by Karan Wahi (@imkaranwahi) on

खबरों के अनुसार, करण वाही ने एक एपिसोड भी शूट कर लिया है. इसी एपिसोड से लेजेंडरी सिंगर एआर रहमान भी कमबैक करेंगे. बता दें, द वॉइस का प्रीमियर फरवरी में हुआ था. ये सिंगिंग शो स्टार प्लस पर आता है. शो टीआरपी चार्ट में अच्छी रैंकिंग पर रहता है.

Advertisement
Advertisement