scorecardresearch
 

ऑफएयर होगा विवादित शो सिलसिला...? दृष्टि धामी ने बताई सच्चाई

क्या बंद होने जा रहा है पॉपुलर टीवी शो सिलसिला: बदलते रिश्तों का. सीरियल की स्टारकास्ट का आया रिएक्शन.

Advertisement
X
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी

Advertisement

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड शो ''सिलसिला: बदलते रिश्तों का'' टीवी के विवादित शो में से है. स्टोरी के कंटेंट पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. ऐसे में इन दिनों सीरियल के दिसंबर में बंद होने की चर्चा है. आखिर इन खबरों में कितनी सच्चाई है? इसका जवाब दिया है शो की लीड एक्ट्रेस दृष्टि धामी और शक्ति अरोड़ा ने.

एक्ट्रेस ने कहा, ''हमने ऐसा कुछ नहीं सुना है. मुझे नहीं लगता कि ऐसी खबरों में जरा भी सच्चाई है. ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा. बाकी मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगी. शो की स्टारकास्ट को इसके ऑफएयर होने की कोई सूचना नहीं मिली है.''

जब कुणाल का रोल करने वाले शक्ति अरोड़ा से ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने भी अनजान होने की बात कही. वे बोले- ''मैंने ऐसी किसी खबर के बारे में नहीं सुना है. मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. ऐसी कोई बात मैं दिमाग में नहीं लाना चाहता. जब शो को बंद होना होगा वो होगा, लेकिन प्रॉडक्शन हाउस के हवाले से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है.''

Advertisement

बता दें, सिलसिला... जब से ऑनएयर हुआ है दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. लीड रोल दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा निभा रहे हैं. बार्क रेटिंग में शो अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहता है. इन दिनों शो में मौली की प्रेग्नेंसी और कुणाल-नंदिनी के ब्रेकअप का ट्रैक चल रहा है.

Advertisement
Advertisement