सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हो गए. मुंबई स्थित अर्पिता के नए घर में पूरा खान परिवार पहुंचा, जिसकी फोटो एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट की है. उन्होंने ट्वीट में उस खबर का भी खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि सलमान अपनी बहन को रॉल्स रोएस गिफ्ट करने वाले हैं. अतुल अग्निहोत्री सलमान की बहन अलवीरा के पति हैं.
सलमान ने दिया आशीर्वाद
सलमान ने अर्पिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर तीन बेडरूम का फ्लैट दिया है. यह बांद्रा स्थित सलमान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' से बस पांच मिनट की दूरी पर है. सलमान ने बहन के लिए जो फ्लैट खरीदा, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आयुष और अर्पिता की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. ये दोनों 2013 से डेट कर रहे थे. दोनों की शादी हाल ही में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी.
God bless your new home.. Wish the Rolls Royce story was true too 😝. Love U2 ❤️😘❤️ pic.twitter.com/YVYHmAQoKS
— Atul Agnihotri (@atulreellife) November 25, 2014
We are family 🐥😍🐥 pic.twitter.com/oWSNbUoYoN
— Atul Agnihotri (@atulreellife) November 25, 2014