scorecardresearch
 

...जब अनुष्का से खुलकर मिलीं दीपिका पाादुकोण

कौन कहता है कि बॉलीवुड अदाकाराएं बेस्ट फ्रेंड्स नहीं होती? दीपिका पादुकोण और अनुष्का की इस तस्वीर को देखकर तो साफ लग रहा है कि दोनों एक दूसरे की बेहद अजीज मालूम पड़ रही हैं.

Advertisement
X
Deepika Padukone and Anushka Sharma
Deepika Padukone and Anushka Sharma

कौन कहता है कि बॉलीवुड अदाकाराएं बेस्ट फ्रेंड्स नहीं होती? दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर को देखकर तो साफ लग रहा है कि दोनों एक दूसरे की बेहद अजीज मालूम पड़ रही हैं.

Advertisement

दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड की सफल अदाकाराओं में से एक हैं. इसके अलावा दोनों में एक और बात कॉमन है एक्टर रणवीर सिंह. दीपिका पादुकोण के हाब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह कभी अनुष्का के ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे. खैर हालिया खबर की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने अनुष्का को किस करते हुए तस्वीरें क्लिक करवाईं हैं. ये तस्वीरें बॉलीवुड हस्तियों की सूचना और प्रसारण मंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद की हैं.

खबर है कि जैसे ही दीपिका और अनुष्का इस मीटिंग से जैसे ही बाहर आईं तो मीडि‍या ने उनसे सेंसर बोर्ड के बारे में हुई इस मीटिंग के चलते कुछ सवाल करने चाहे लेकिन इससे पहले कोई कुछ बोलता दीपिका ने बेझिझक अनुष्का की फिल्म NH10 के लिए तारीफ की और अचानक अनुष्का को किस कर डाला. अनुष्का को दीपिका की इस किस की उम्मीद नहीं थी इसलिए उनके चेहरे पर हैरत के भाव साफ देखे जा सकते थे.

Advertisement

खैर इस तरह से दीपिका और अनुष्का ने बॉलीवुड में मिलने-मिलाने के औपचारिक तरीकों को तो पीछे छोड़ ही दिया है.

Advertisement
Advertisement