जरा सोचिए कैसा लगे अगर 'आयरन मैन' किसी बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग बोले और वह भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स. सुनकर रोमांचक लगता है लेकिन यह सच है, नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' के डायलॉग्स की पैरोडी बनाई गई है.
पैरोडी में आयरन मैन 'मांझी: द माउंटेन मैन ' के ट्रेलर में दिखाए डायलॉग्स बोलता है. वीडियो को इतनी बारीकी से एडिट किया गया है मानो कोई हॉलीवुड फिल्म हिन्दी में चल रही हो.
यह पैरोडी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखें यह फनी वीडियो.