एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कहना है कि वह तैयार होकर कैंडललाइट डिनर पर जाने के बजाय घर में पायजामा पहनकर डेट करना पसंद करेंगी.
फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन के दौरान आलिया से जब उनकी ड्रीम डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं तैयार होकर कैंडललाइट पर जाना नहीं चाहती. मैं पायजामा पहने घर में ही रहना चाहती हूं और अपने पसंदीदा शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' तथा 'फ्रेन्ड्स' देखना चाहती हूं. मैं अपनी पसंदीदा सस्ती खाने की चीजें चाहें पिज्जा या दूसरी सस्ती चीज जैसे-समौसा या चाट खाना चाहती हूं. मैं अपने पार्टनर के साथ घर पर आराम से रहना चाहती हूं और मेरे लिए यही 'शानदार' डेट होगी.'
इसके बाद शाहिद ने हंसते हुए कहा, 'इसका मतलब है आप एक-दूसरे पर पिज्जा और चाट फेंकेगे.
आलिया और शाहिद फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन के लिए मीठीबाई कॉलेज पहुंचे थे. वहां एक छात्र ने जब आलिया से सवाल किया कि फिल्म इंडस्ट्री में शाहिद को छोड़कर और किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी तो शाहिद ने तुरंत कहा, 'मुझे छोड़कर क्यों?' इसके बाद आलिया ने मुस्कराते हुए कहा, 'मैं 'शानदार' डेट पर शाहिद के साथ और मीठीबाई कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के साथ जाना पसंद करुंगी.'
इनपुट: IANS