असली माजरा क्या है, किसी को पता नहीं. साउथ से आए राणा डग्गूबत्ती पर बिपाशा बसु क्या वाकई लट्टू हो गई हैं या फिर दम मारो दम के प्रचार के लिए उनके अफेयर को जमकर हवा दी जा रही है.
रोहन सिप्पी की दम मारो दम को लेकर पहले हॉट सीन्स की चर्चा होनी शुरू हुई, फिर राणा ने यह कहकर मामले को हवा दी कि बिपाशा सबसे हॉट बेब हैं और उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. फिर उन्होंने कह डाला कि बिपाशा उनके लिए दोस्त से कहीं ज्यादा अहमियत रखती हैं.
शुरू में राणा को एक सिंपल और हॉट लड़का बताकर मामले को तूल देने वाली बिपाशा ने अब इस पूरे मामले में यू टर्न ले लिया है. अब वे इस बात से खफा बताई जा रही हैं कि उनकी निजी जिंदगी को फिल्म के प्रमोशन से जोड़ा जा रहा है.
बताते हैं कि उन्होंने प्रमोशन से खुद को अलग भी कर लिया है. मगर बिपाशा के कुछ नजदीदियों का यकीन किया जाए तो बिपाशा सचमुच इस साउथ इंडियन छोकरे पर फिदा हैं और जॉन अब्राहम उनके लिए बीती बात बन चुके हैं. अब अंदाज लगाना मुश्किल है कि इस मामले में कितनी हकीकत, कितना फसाना है.