scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी से परेशान हो गए विजय देवराकोंडा, कही ये बात

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर विजय देवराकोंडा अपनी स्पष्टवादिता और चंचल एटिट्यूड के लिए जाने जाते हैं. एक्टिंग के अलावा अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से भी उन्होंने जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार की है.

Advertisement
X
विजय देवराकोंडा
विजय देवराकोंडा

Advertisement

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर विजय देवराकोंडा अपनी स्पष्टवादिता और चंचल एटिट्यूड के लिए जाने जाते हैं. एक्टिंग के अलावा अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से भी उन्होंने जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार की है. इन दिनों विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के सामने पोज दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह थोड़ा नाराज भी नजर आए.

मुंबई एयरपोर्ट पर अक्सर सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया जाता है. यही कारण है कि एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट पर फोटोग्राफर्स का जमावड़ा लगा रहता है. और यह बात स्टार्स को भी पता होती है, लेकिन पैपराजी के सामने विजय देवराकोंडा थोड़े परेशान दिखे.

View this post on Instagram

#ArjunReddy aka #vijaydevarkonda arrives in Mumbai #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

Advertisement

View this post on Instagram

So proud to have this man, watch, love and be the one to remake our baby #DearComrade in Hindi. Team Dear Comrade ✊🏼 Comrade @karanjohar ❤ biggest hugs, love and respect for you. Can't wait to do something mad with you and @dharmamovies #DearComradeOnJuly26th

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विजय देवराकोंडा फोटोग्राफर्स के सामने पोज दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. लेकिन कुछ देर बाद वह थोड़ा गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा- क्या हडावडी है? तेलुगू में इसका मतलब भीड़ या फिर हंगामा होता है. वीडियों में उन्हें देखकर लग रहा है कि वह एयरपोर्ट पर लोगों के जरूरत से ज्यादा अटेंशन को लेकर परेशान हो गए.

बता दें कि विजय देवराकोंडा मुंबई में बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर से मिलने के लिए पहुंचे थे. करण उनकी फिल्म डियर कामरेड की रीमेक बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं. करण जौहर ने तेलुगू हिट जर्सी के राइट्स भी खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहिद कपूर नजर आ सकते हैं. इसके लिए मेकर्स और शाहिद कपूर के बीच बातचीत चल रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि विजय देवराकोंडा को अर्जुन रेड्डी से बड़ी पहचान मिली है. इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था और उन्होंने शाहिद कपूर को लेकर इस फिल्म का हिंदी रीमेक कबीर सिंह फिल्म बनाई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement