scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ी पलटन? जेपी दत्ता ने दिया दो टूक जवाब

पलटन के ट्रेलर लॉन्च पर जेपी दत्ता से अभिषेक बच्चन के फिल्म छोड़ने की वजह पर सवाल किया गया. लेकिन उनका जवाब सभी को हैरान  करने वाला था.

Advertisement
X
जेपी दत्ता, अभिषेक बच्चन
जेपी दत्ता, अभिषेक बच्चन

Advertisement

बुधवार को वॉर फिल्म पलटन का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान डायरेक्टर जेपी दता से अभिषेक बच्चन के फिल्म को छोड़ने की वजह के बारे में पूछा गया. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वे खुद नहीं जानते अभिषेक ने ऐसा क्यों किया?

मीडिया से बात करते हुए हैं जेपी दत्ता ने कहा, ''कृपया आप जाएं और बच्चन लोगों से पूछे और मुझे भी बताए, क्योंकि मैं भी नहीं जानता हूं ऐसा क्यों हुआ. क्या गलत हुआ जो उन्होंने आखिरी वक्त में फिल्म छोड़ी.''

Paltan Trailer:भारत-चीन की लड़ाई, क्‍या बॉर्डर जैसा जादू दिखेगा?

याद हो कि मूवी में पहले हर्षवर्धन राणे की जगह अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था. जेपी दत्ता और अभिषेक बच्चन ने इससे पहले साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी में काम किया था. ये अभिषेक की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद दोनों ने साथ में LOC करगिल और उमराव जान में काम किया था.

Advertisement

पलटन से जेपी दत्ता 12 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने सबसे पहले अभिषेक बच्चन को साइन किया. शुरूआत में अभिषेक भी इस प्रोजेक्ट के लिए खासे एक्साइटेड थे. लेकिन अचानक किसी वजह से उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

'पलटन' बॉयज का Look, बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता को हिट का इंतजार

ये फिल्‍म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी. जेपी दत्‍ता की ये फिल्‍म चीन के साथ हुई 1967 की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना ने 1962 के युद्ध में मिली हार का बदला लिया था. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी आदि निभा रहे हैं. हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement