scorecardresearch
 

करण जौहर-मनीष मल्होत्रा हैं कपल? डिजाइनर ने बताई सच्चाई

करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के कपल होने की खबर चर्चा में है. इस बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
 मनीष मल्होत्रा, करण जौहर
मनीष मल्होत्रा, करण जौहर

Advertisement

बॉलीवुड में करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. उनके रिलेशन में होने की खबरें आती रही हैं. हालांकि ऐसी खबरों को हमेशा ही दोनों ने अफवाह बताया है. इन दिनों दोनों के कपल होने की खबर फिर से छाई हुई है. जिसकी वजह मनीष मल्होत्रा का एक कमेंट को लाइक करना है.

दरअसल, करण जौहर के बर्थडे पर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में उन्होंने करण जौहर को बर्थडे विश करते मैसेज लिखा था. इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों सबसे क्यूट कपल हो. यूजर के इस कमेंट को मनीष मल्होत्रा ने लाइक किया है.

Happy happy birthday my dearest bestest friend @karanjohar have a wonderful year ahead 😊👍❤️25!years of friendship and working together..and many more years to come and may you keep making the most wonderful films and keep being the spirited person that you are ♥️#karanjohar #friendship #friendslikefamily #Bff @mmalhotraworld

Advertisement

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

करण जौहर के 5 बड़े खुलासे, कहा था- 26 की उम्र में खोई वर्जिनिटी

करण जौहर संग रिलेशन की खबरें ज्यादा तूल पकड़ती इससे पहले मनीष मल्होत्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा ने ऐसी खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ''ये एकदम बकवास है. करण जौहर मेरे भाई की तरह हैं.''

करण जौहर ने बायोग्राफी में पिता के बारे में दी गलत जानकारी, रिश्तेदार ने किया खुलासा

बता दें, क्यूटेस्ट कपल के कमेंट को डिजाइनर द्वारा लाइक किए जाने के बाद लोगों को बातें बनानेे का मौका मिल गया था. कुछ लोग इसे मनीष मल्होत्रा की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट के तौर पर देख रहे थे. लेकिन डिजाइनर का बयान सामने आने के बाद इन खबरों पर विराम जरूर लग जाएगा.

Advertisement
Advertisement