scorecardresearch
 

कलंक में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी-काजोल को कास्ट करना चाहते थे करण जौहर!

फिल्म कलंक के किरदारों के लुक रिवील होने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को मेल एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया. लेकिन अभी फीमेल किरदारों के लुक का खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, काजोल (इंडिया टुडे आर्काइव)
रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, काजोल (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म कलंक के किरदारों के लुक रिवील होने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को मूवी के मेल एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया. कलंक, करण जौहर के दिल के काफी करीब है. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं करण जौहर ने पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए दूसरी स्टारकास्ट तय की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंक के लिए पहले करण अपने चहेते सितारे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और अजय देवगन को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि कुछ वजहों से वे अपनी ड्रीम कास्ट को हकीकत में नहीं बदल सके. ये भी खबरें हैं कि करण जौहर मूवी में शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेना चाहते थे. लेकिन ये भी संभव नहीं हो पाया.

Advertisement

Presenting @varundvn as Zafar! He flirts with life and danger! #MenOfKalank #Kalank @varundvn @duttsanjay @adityaroykapur @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman #SajidNadiadwala @apoorva1972 @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

A virtuous heart with an uncorrupted mind. Presenting Dev Chaudhry. @adityaroykapur #MenOfKalank #Kalank @duttsanjay @varundvn @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman @apoorva1972 #SajidNadiadwala @ipritamofficial @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इतना ही नहीं, दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी भी कलंक का हिस्सा थीं. लेकिन पिछले साल उनकी आकस्मिक मृत्यु की वजह से उनका रोल माधुरी दीक्षित नेने को दिया गया. मालूम हो कलंक में कई सालों बाद संजय दत्त और माधुरी को साथ देखा जाएगा. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मूवी ने उनके सीन्स साथ होंगे या नहीं.

The most powerful voice of the table, the formidable Balraj Chaudhry. @duttsanjay #MenOfKalank #Kalank @adityaroykapur @varundvn @aliaabhatt @aslisona @madhuridixitnene @abhivarman @apoorva1972 #SajidNadiadwala @ipritamofficial @foxstarhindi @dharmamovies @nadiadwalagrandson

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

A film that was born in my heart and mind 15 years ago....a film I passionately believe in...the last film my father worked on before he left us....it was his dream to see this film come through....I couldn’t fulfil his dream then....my spirit was broken....but today his wish has found a relationship with celluloid....the story of turbulent relationships and eternal love has found a voice....the film has been woven,nurtured and visualised by ABHISHEK VARMAN....and the film Is KALANK! Set in the 40’s but it’s heart lives on.....TOMORROW the journey begins.....am excited ...anxious and emotional about this one...I do hope you join us on our path to undying love.....#KALANK

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

पीरियड ड्रामा मूवी कलंक में वरुण धवन जफर के रोल में दिखेंगे. वरुण, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर का लुक जारी हो गया है. ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी. इसका बजट 80 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. इसे करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement