कलंक में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी-काजोल को कास्ट करना चाहते थे करण जौहर!
फिल्म कलंक के किरदारों के लुक रिवील होने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को मेल एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया. लेकिन अभी फीमेल किरदारों के लुक का खुलासा नहीं हुआ है.
Advertisement
X
रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, काजोल (इंडिया टुडे आर्काइव)
करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म कलंक के किरदारों के लुक रिवील होने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को मूवी के मेल एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया. कलंक, करण जौहर के दिल के काफी करीब है. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं करण जौहर ने पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए दूसरी स्टारकास्ट तय की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंक के लिए पहले करण अपने चहेते सितारे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और अजय देवगन को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि कुछ वजहों से वे अपनी ड्रीम कास्ट को हकीकत में नहीं बदल सके. ये भी खबरें हैं कि करण जौहर मूवी में शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेना चाहते थे. लेकिन ये भी संभव नहीं हो पाया.
इतना ही नहीं, दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी भी कलंक का हिस्सा थीं. लेकिन पिछले साल उनकी आकस्मिक मृत्यु की वजह से उनका रोल माधुरी दीक्षित नेने को दिया गया. मालूम हो कलंक में कई सालों बाद संजय दत्त और माधुरी को साथ देखा जाएगा. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मूवी ने उनके सीन्स साथ होंगे या नहीं.
पीरियड ड्रामा मूवी कलंक में वरुण धवन जफर के रोल में दिखेंगे. वरुण, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर का लुक जारी हो गया है. ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी. इसका बजट 80 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. कलंक को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. इसे करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है.