scorecardresearch
 

कसौटी में मिस्टर बजाज नही बनेंगे करण सिंह ग्रोवर, इस एक्टर को लेने की चर्चा

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का करेक्टर जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके बाद शो में मिस्टर बजाज की एंट्री होगी. लेकिन मिस्टर बजाज के रोल के लिए अभी कास्टिंग फाइनल नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
कसौटी जिंदगी की 2 इस वक्त तमाम वजहों से चर्चाओं में है.
कसौटी जिंदगी की 2 इस वक्त तमाम वजहों से चर्चाओं में है.

Advertisement

एकता कपूर के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का करेक्टर जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके बाद कसौटी में मिस्टर बजाज की एंट्री होगी. लेकिन मिस्टर बजाज के रोल के लिए अभी कास्टिंग फाइनल नहीं हो पाई है. खबरें थीं कि करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज का रोल करेंगे. लेकिन अब इस आइकॉनिक रोल के लिए हर्षद चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है.

करण सिंह ग्रोवर के हाथों से मिस्टर बजाज का रोल निकलने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों से हवाले से बताया गया है, ''मेकर्स को लगता है कि करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज के रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. वे फीमेल लीड एरिका फर्नांडिज से उम्र में ज्यादा बड़े लग सकते हैं. दूसरी तरफ करण सिंह अपने दूसरे शोज में बिजी हैं, इसलिए अभी तक वो अपनी डेट्स नहीं दे पाए हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

#bepannaah

A post shared by 💟Harshad Chopra💟 (@harshad2432) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ''करण सिंह ग्रोवर के बाद मेकर्स बेपनाह फेम एक्टर हर्षद चोपड़ा के नाम पर विचार कर रहे हैं. इस रोल के लिए हर्षद चोपड़ा को अप्रोच किया गया है.'' खैर अभी करण और हर्षद चोपड़ा की कास्टिंग पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में दर्शकों को ये जानने के लिए इंतजार करना पड़ेगा कि कसौटी 2 में मिस्टर बजाज कौन होगा?

कसौटी के पहले सीजन में मिस्टर बजाज का रोल रोनित रॉय ने किया था. शो में उनकी और श्वेता तिवारी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. यही वजह है कि कसौटी में मिस्टर बजाज का रोल काफी मायने रखता है. आजकल शो में कोमोलिका की मौत का ड्रामा रचा जा रहा है. इन ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से ये शो टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement