scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन ने कटरीना कैफ संग कैंसिल किया इवेंट, सारा अली खान हैं वजह!

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों की लव स्टोरी के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं. सारा और कार्तिक के लिए इन दिनों दूर रहना मुश्किल हो रहा है, तभी तो दोनों एक-दूसरे के फिल्म सेट या लोकेशन पर स्पॉट किए जाते हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान
कार्तिक आर्यन-सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों की लव स्टोरी के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं. कार्तिक-सारा को एक-दूसरे संग हैंगआउट करते, एयरपोर्ट पर रिसीव करते अक्सर देखा जा रहा है. दोनों के लिए इन दिनों दूर रहना मुश्किल हो रहा है, तभी तो दोनों एक-दूसरे के फिल्म सेट या लोकेशन पर स्पॉट किए जाते हैं. कार्तिक सारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बैंकॉक गए थे.

सारा अली खान संग वक्त बिताना कार्तिक आर्यन की पहली प्राथमिकता बन गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी लेडी लव सारा के लिए कार्तिक आर्यन ने कटरीना कैफ के साथ एक इवेंट को कैंसल कर दिया है. दरअसल, कार्तिक को एक ग्रैंड बाली वेडिंग में कटरीना के साथ मौजूद होना था. मगर कार्तिक ने इवेंट में जाना कैंसल कर दिया.

Advertisement

कार्तिक के ऐसा करने के पीछे सारा अली खान को वजह माना जा रहा है. खबर के अनुसार, कार्तिक ने इंडिया में रहने का फैसला किया ताकि वे सारा अली खान के साथ डेट पर जा सके.

View this post on Instagram

Happy Birthday to me 🎂 🎂 🎂 Ji haan aaj hamara birthday aaya 🎁 🥳🎈 Ji haan maine apna poster laya 🎬 🍿 🎥 Birthday ke din apna vada nibhaya 👏🏻🙏🏻👌🏻 Inshallah sabke dil ko yeh bhaya 💥🔥💫 #sarakishayari will always be best‼️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा और कार्तिक डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. मूवी की शूटिंग खत्म हो चुकी है. दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. सारा एक्टर वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में नजर आएंगी. वहीं कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म पति, पत्नी और वो है. इसमें कार्तिक संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement