सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों की लव स्टोरी के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में छाए हुए हैं. कार्तिक-सारा को एक-दूसरे संग हैंगआउट करते, एयरपोर्ट पर रिसीव करते अक्सर देखा जा रहा है. दोनों के लिए इन दिनों दूर रहना मुश्किल हो रहा है, तभी तो दोनों एक-दूसरे के फिल्म सेट या लोकेशन पर स्पॉट किए जाते हैं. कार्तिक सारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बैंकॉक गए थे.
सारा अली खान संग वक्त बिताना कार्तिक आर्यन की पहली प्राथमिकता बन गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी लेडी लव सारा के लिए कार्तिक आर्यन ने कटरीना कैफ के साथ एक इवेंट को कैंसल कर दिया है. दरअसल, कार्तिक को एक ग्रैंड बाली वेडिंग में कटरीना के साथ मौजूद होना था. मगर कार्तिक ने इवेंट में जाना कैंसल कर दिया.
कार्तिक के ऐसा करने के पीछे सारा अली खान को वजह माना जा रहा है. खबर के अनुसार, कार्तिक ने इंडिया में रहने का फैसला किया ताकि वे सारा अली खान के साथ डेट पर जा सके.
View this post on Instagram
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा और कार्तिक डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. मूवी की शूटिंग खत्म हो चुकी है. दोनों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. सारा एक्टर वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में नजर आएंगी. वहीं कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म पति, पत्नी और वो है. इसमें कार्तिक संग भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे दिखेंगी.