scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की इस खूबी से क्यों जलते हैं एक्टर कार्तिक आर्यन?

एक इंटरव्यू में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि वे अनन्या पांडे और सारा अली खान में से किसे डेट कर रहे हैं? सवाल का एक्टर ने गोलमोल जवाब दिया.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन (इंस्टाग्राम)
कार्तिक आर्यन (इंस्टाग्राम)

Advertisement

प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों पर हैं. ''सोनू के टीटू की स्वीटी'' की सफलता के बाद उनके पास फिल्मों के शानदार ऑफर्स आ रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज लुका छुपी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. अब वे 'पति पत्नी और वो' के रीमेक और लव आज कल 2 में भी नजर आएंगे. कार्तिक सोच समझकर फिल्मों का चयन कर रहे हैं. लेकिन उनका मानना है कि रणबीर कपूर इस मामले में सबसे बेहतर हैं.

कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में रणबीर की तारीफों के पुल बांधे. उनका कहना है, ''रणबीर कपूर ऐसे एक्टर हैं जिनके फिल्मों के बेहतरीन सलेक्शन को देखकर मुझे जलन होती है. अगर कभी 2 एक्टर्स वाली फिल्म बनती है तो मैं अपने को-एक्टर के रूप में रणबीर कपूर को देखना चाहूंगा. वे शानदार एक्टर हैं.'' कार्तिक आर्यन बॉलीवुड से रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

Advertisement

#Guddu in #Delhi ⭐️ #LukaChuppi This Friday !!! 😍🤫

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

एक्टर ने कहा- ''एक दिन इंडस्ट्री में आए न्यूकमर मुझे भी अपना रोल मॉडल मानेंगे.'' कार्तिक ने ये भी बताया कि वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते हैं.

Live in ka toh nahi par Guddu aur Rashmi ki Shaadi ka gaana toh out kar sakte hai 🤫🤫❤️❤️ #TuLaungMainElaaichi out now Link In Bio !! @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @MaddockFilms @officialjiocinema @tseries.official #BhushanKumar @tanishk_bagchi @tulsikumar15

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इंटरव्यू के दौरान कार्तिक से पूछा गया कि वे अनन्या पांडे और सारा अली खान में से किसे डेट कर रहे हैं? सवाल का एक्टर ने गोलमोल जवाब दिया. कार्तिक ने कहा, "मैं आपको पॉलिटिकली सही जवाब दूंगा. मैं अपने काम के साथ गंभीर रिलेशनशिप में हूं और मैं बेहद खुश हूं." बता दें कि सारा अली खान ने कॉफी विद करण में कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी. वहीं अनन्या पांडे ने कार्तिक संग कॉफी डेट पर जाने की बात कही थी.

मालूम हो कि अनन्या और कार्तिक 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में साथ काम कर रहे हैं. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनने वाली इस मूवी में भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. वहीं कार्तिक आर्यन, सारा के साथ 'लव आज कल 2' में नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement