साउथ इंडियन एक्टर यश को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राजनीति से दूर रहने की चेतावनी दी है. एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने यश पर विवादित बयान दे डाला. जिसके बाद से यश के फैंस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ ले लिया है. दरअसल, मंगलवार को सीएम कुमारस्वामी ने एक रैली में यश को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर हमारे जैसे प्रोड्यूसर्स ना हो तो इनके जैसे एक्टर्स सर्वाइव भी नहीं कर पाएंगे."
सीएम का ये बयान यश के मांड्या में चुनावी रैली का हिस्सा बनने के बाद आया. कन्नड़ एक्टर वहां कांग्रेस के दिवंगत नेता सांसद और एक्टर अम्बरीश की पत्नी सुमालता के सपोर्ट में पहुंचे थे. सुमालता निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. अपनी रैली में सीएम कुमारस्वामी ने यश पर भड़कते हुए कहा- ''यश नाम के कुछ एक्टर मेरी पार्टी के मेंबरों पर आरोप लगा रहे हैं. मेरे समर्थकों ने सिर्फ मेरी वजह से टिप्पणी करने से परहेज किया है.''
From the streets of Mumbai to the bloody gold mines of Kolar Fields. Watch the extravagant story in theatres. Book your tickets for #KGF now: https://t.co/d0YKbxlpTR @ritesh_sid @faroutakhtar @hombalefilms @excelmovies @SrinidhiShetty7 @karthik1423 @VKiragandur @TSeries pic.twitter.com/bgfOYUc72l
— Yash (@TheNameIsYash) December 20, 2018
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ऐसे एक्टर्स के साथ फिल्में बनाने के लिए कैसे सहमत हुआ. वे केवल हम जैसे निर्माताओं की वजह से सर्वाइव कर रहे हैं. जो भी आप लोग स्क्रीन पर देखते हैं उसपर भरोसा ना करें. जो आप रोजमर्रा में देखते हैं वो सच है. ये एक्टर्स कहां थे जब किसानों ने आत्महत्या की थी?''
सीएम का KGF एक्टर पर ऐसा कमेंट करना उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सोशल मीडिय पर लोगों ने मुख्यमंत्री को जबरदस्त आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा- ये दुखद है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री ने बिना तथ्यों को जाने एक बड़े सुपरस्टार के बारे में ऐसी टिप्पणी की. सीएम ने यश को अपमानित किया है. एक यूजर ने तो कुमारस्वामी को डमी सीएम तक घोषित कर दिया.
#KGF #Yash Mr #AccidentalCM HDK why do you invoke all these small people and react to them being the CHIEF MINSTER of a state ? Like you keep trumpeting your achievements in farmers issues are enough to make your son #Nikhilkumaraswamy win alwe ? https://t.co/Q7rSOW68gk
— Rama Krishna Alla (@iAmRamaKrishna1) April 15, 2019
Very sad that the CM of our state called one of our topmost cine superstar #SelfMadeYash in singular in an utterly disrespectful way without verifying any facts. #HDKumaraswamy #Yash #KGF
Mutual respect to one another is the bare minimum we expect!
— ನಮ್ Karnataka (@NamKarnataka) April 15, 2019
Don’t worry Yash. HDK’s CM 💺 are numbered to be overthrown..
— Ajesh അജേഷ് (@ajesh_achuthan) April 17, 2019
यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो यश KGF चैप्टर 2 की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. पहले पार्ट को जबरदस्त सफलता मिली. KGF ने यश को हिंदी रीजन में भी पॉपुलैरिटी दिलाई. यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की.