IT raid at KGF star Yash Residence हाल ही में रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश की कन्नड़ फिल्म KGF बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हिंदी वर्जन की भी कमाई उल्लेखनीय है. इस बीच यश को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स के अफसरों ने एक्टर के घर पर छापा मारा है. यश के अलावा Sandalwood के दूसरे सेलेब्स किच्चा सुदीप, शिवराज कुमार, पुनीत राजकुमार के घर पर भी रेड पड़ने की खबरें हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह इनकम टैक्स के अफसरों की टीम ने सेलेब्स के घर रेड डाला. हालांकि अभी तक छापे पड़ने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. IT अधिकारियों ने KGF स्टार यश के Kathreguppe स्थित घर और Hosakerahalli ऑफिस में छापेमारी की.
IBT की रिपोर्ट के मुताबिक इनमक टैक्स अधिकारी प्रोड्यूसर सीआर मनोहर और लीडिंग प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर जयन्ना के घर भी जाएंगे. इन छापेमारी के पीछे कन्नड इंडस्ट्री में फैली ब्लैक मनी को बताया जा रहा है. सेलेब्स के फैंस के इन छापेमारी के बारे में जानकर हैरान हैं.
#KGF is trending very well on weekdays... Second Wed records higher numbers than second Fri, which is exceptional... [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 1.75 cr, Sun 2.25 cr, Mon 1.50 cr, Tue 2.25 cr, Wed 1.30 cr. Total: ₹ 31.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
IT raids #KGF producer vijay, #Puneet and others https://t.co/fOkFqRaI2p pic.twitter.com/jq0yszmGQM
— shreya (@bollywoodfever3) January 3, 2019
#KGF Worldwide Box Office Update : Crosses 160 Crorehttps://t.co/lEKi2cDeB1 pic.twitter.com/Vxw6JP98kc
— Cinetrak (@Cinetrak) January 2, 2019
`#KGF 10 Days AP/TS Collections
Read: https://t.co/UzZ3ZSRlVe pic.twitter.com/NNJBb3mQZh
— Tollywood Magazine (@tollywoodmag) December 31, 2018
Rocky Bhai has set the Records. 💥#KGF is the highest Kannada grosser at US box office. Going super strong. New locations are being added in every corner. Thank you for the blockbuster #KGFUSA 💣 🔥 pic.twitter.com/razIhzWGuz
— #KGF (@WeekendCinemaUS) December 26, 2018
Top Grossing South Indian Films WW :
1. #Baahubali2
2. #2Point0 *
3. #Baahubali
4. #Enthiran
5. #Kabali
6. #Mersal
7. #Sarkar
8. #I
10. #KGF * pic.twitter.com/IkvXpT3Rut
— Forum Keralam (FK) (@Forumkeralam1) January 3, 2019
इन दिनों KGF एक्टर यश फिल्म की सफलता को सेलिब्रिट कर रहे हैं. लेकिन छापेमारी ने उनके जश्न को फीका कर दिया है. मूवी ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यश की फिल्म साउथ के सिनेमाहॉल में तहलका मचा रही है. हिंदी बेल्ट में भी KGF की कमाई का अच्छा ग्राफ देखने को मिल रहा है. मूवी के हिंदी वर्जन ने भी 2 हफ्तों में करीब 31.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.