इस साल 7 जुलाई को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत संग शादी के बंधन में बंधे एक्टर शाहिद कपूर की मां सुप्रिया पाठक से जब यह पूछा गया कि बहू के रूप में मीरा राजपूत का रिश्ता आपके साथ कैसा है? तो जानिए उन्होंने क्या कहा?
सुप्रिया पाठक ने कहा कि वह ऑफ स्क्रीन सास के तौर पर अपनी बहू मीरा राजपूत संग अपना रिश्ता बहुत एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सास बहू वाला कंसेप्ट समझ नही आता. उन्होंने कहा, एक सास के रूप में मैं बेहद खुश हूं, मुझे यह सास बहू वाला कंसेप्ट समझ नहीं आता और सच बताउं तो मीरा बेहद प्यारी बहू है. मेरे लिए वो मेरी बहू नहीं बेटी है बिलकुल वैसे जैसे वह अपनी मां की बेटी है. वह शानदार लड़की है. मैं उसका साथ पाकर बेहद खुश हूं.
शाहिद हाल ही में फिल्म शानदार में नजर आए थे. इसके अलावा वह जल्द फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अहम किरदार में नजर आएंगे.