scorecardresearch
 

शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' छोड़ रहे मोहित मलिक? प्रोड्यूसर ने बताया सच

टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला टीआरपी में अच्छी रैंकिंग पर है. शो में सिंकदर सिंह की कुल्फी और अमायरा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है. इस बीच खबर है कि मोहित मलिक शो छोड़ने वाले हैं. जानें क्या है सच.

Advertisement
X
आकृति शर्मा, मोहित मलिक (इंस्टाग्राम)
आकृति शर्मा, मोहित मलिक (इंस्टाग्राम)

Advertisement

स्टार प्लस के सीरियल ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में सिंकदर सिंह गिल की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक के शो छोड़ने की चर्चा जोरों पर है. शो में उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया जा रहा है. बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाता ये शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. टीआरपी चार्ट में भी कुल्फी कुमार बाजेवाला अच्छी रैंकिंग पर है. बावजूद इसके मोहित मलिक के शो छोड़ने की खबरों में कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं.

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मोहित मलिक के करेक्टर को खत्म करने के लिए दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत होते हुए दिखाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, ''जब से शो शुरू हुआ है सिंकदर की जिंदगी में कई इमोशनल ट्विस्ट आए हैं. उन्हें एक परेशान आत्मा के तौर पर दिखाया गया है. उनका खुद से नफरत करना, पछतावे की भावना के चलते सिकंदर को दिल का दौरा पड़ेगा. जिसके बाद डॉक्टर सिकंदर को मृत घोषित करेंगे.''

Advertisement

View this post on Instagram

Love in a form which can not be communicated in words! Moments which are truly priceless! #love #children #dogsofinstagram #onsets

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

ये खबर मोहित के फैंस के लिए सदमे की तरह है. अब शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने मोहित के एक्जिट से जुड़ी खबर को बेबुनियाद बताया है. पिंकविला से बातचीत में गुल खान ने साफ किया कि मोहित शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. वाकई में ये मोहित के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है.

बता दें, शो पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था. कम समय में ही कुल्फी कुमार बाजेवाला ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. सिंकदर की कुल्फी और अमायरा संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है.

View this post on Instagram

Loved all the captions but our favorite was -"She thinks I don’t know, but I always know when she’s upto something- Even with my eyes closed” Credits: @chughaanchal 😄 . #captionthis #kkb #sikka #sikulfi #onset #sikandersinghgill #bts #behindthescenes #kulfikumarbaajewala @aakritisharma.official

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

View this post on Instagram

Advertisement

All of God’s grace in one tiny face. #ChildrensDay #sikulfi #sikandersinghgill #ssg #sikka #kullfikumarrbajewala @aakritisharma.official pic - @mohsinkhn495

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

सिंकदर टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने 2005 में सीरियल मिली से करियर शुरू किया था. इसके बाद वे बनू मैं तेरी दुल्हन, नच बलिए 4, मन की आवाज प्रतिज्ञा, डोली अरमानों की में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement