नच बलिए 9 के मोस्ट पॉपुलर एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह शो के इस हफ्ते एलिमिनेट हो जाएंगे. उनका ओवर रेटेड लड़ाई झगड़ा भी उन्हें फिनाले तक ले जाने में नाकामयाब रहा. रिपोर्ट्स हैं कि आने वाले वीकेंड एपिसोड में बड़ा धमाल होने वाला है. मधुरिमा तुली के सेट पर बिहेवियर से जज रवीना टंडन काफी नाराज हुईं.
रवीना टंडन के मधुरिमा को डांटने की खबर है. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा कि परफॉर्मेंस के पहले मधुरिमा और विशाल के बीच फिर से झगड़ा होता है. गुस्से में एक्ट्रेस ने विशाल संग परफॉर्म करने से मना कर दिया. इससे नाराज रवीना टंडन ने मधुरिमा के रवैये को अनप्रोफेशनल बताया. वे मधुरिमा पर बहुत गुस्सा हुईं.
मधुरिमा ने कहा कि वे विशाल के साथ परफॉर्म नहीं करना चाहती हैं. इससे अच्छा वे शो से बाहर होना पसंद करेंगी. जिसके बाद रवीना ने एक्ट्रेस से कहा कि उन्हें अपना एक्ट पूरा करना चाहिए. खबर के मुताबिक, रवीना के कहने पर मधुरिमा ने विशाल संग परफॉर्म तो किया लेकिन उनका ये एक्ट जजों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
एलिमिनेशन राउंड की इस परफॉर्मेंस में मधुरिमा-विशाल के साथ श्रद्धा आर्या-आलम मक्कड़ थे. मधुरिमा-विशाल की खराब परफॉर्मेंस का फायदा श्रद्धा-आलम को मिला. वे सुरक्षित हो गए और विशाल-मधुरिमा शो से बाहर.
एलिमिनेशन पर क्या बोलीं मधुरिमा तुली की मां?
मधुरिमा-विशाल के शो से एलिमिनेट होने पर एक्ट्रेस की मां का रिएक्शन आया है. हालांकि अभी एपिसोड ऑनएयर नहीं हुआ है इसलिए उनकी मां ने एलिमिनेशन को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन इतना जरूर कहा कि अगर मधुरिमा-विशाल की लड़ाई की खबरें कम सुर्खियों में रहती तो वे शो में आखिर तक जा सकते थे.