पिछले साल फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने #MeToo के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. जिसके बाद से साजिद खान को प्रोफेशनली कई प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा था. वहीं इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने साजिद पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 1 साल तक सस्पेंड किया हुआ है. इस बीच खबर है कि साजिद खान एक प्रोजेक्ट के लिए जॉन अब्राहम के साथ काम कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने साजिद खान द्वारा दी गई एक स्क्रिप्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. इस प्रोजेक्ट पर साजिद खान और जॉन अब्राहम काम करते नजर आ सकते हैं. पिछली बार दोनों 2012 में हाउसफुल 2 के लिए साथ आए थे. जॉन संग काम करने की खबरों पर अब साजिद खान ने रिएक्ट किया है.
View this post on Instagram
PTI से बातचीत में डायरेक्टर साजिद खान ने कहा- ''ये खबर सच नहीं है. मुझ पर डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने सस्पेंशन लगाया है इसलिए मैं पिछले 6 महीने से काम नहीं कर रहा हूं. अगले कुछ महीनों में मैं अपना सस्पेंशन खत्म कर लूंगा इसी के बाद ही मैं काम कर पाऊंगा.''
बता दें, जॉन अब्राहम की पिछली रिलीज रोमियो अकबर वॉल्टर थी. इन दिनों वे अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं साजिद खान पर लगे सनसनीखेज आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. मीटू के तहत आरोप लगने के बाद साजिद खान को कम ही पब्लिक इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.