पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो मुझसे शादी करोगे चर्चा में बना हुआ है. बाकी शोज की तरह कलर्स के इस शो पर भी कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. स्वयंवर शो की शूटिंग कैंसल हो गई है. कंटेस्टेंट्स अपने अपने घर लौट गए हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि ये शो ऑफएयर हो गया है.
क्या बंद हुआ स्वयंवर शो?
घर से बाहर निकलने के बाद कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर ग्रुप फोटोज शेयर की हैं. संजना गलरानी ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर कर शो, पारस छाबड़ा और बाकी कंटेस्टेंट्स को मिस करने की बात लिखी है. संजना ने मुझसे शादी करोगे की जर्नी को शानदार और यादगार बताया है. संजना ने ये भी बताया कि कोरोना की वजह से शो पर लगे ब्रेक से वे दुखी हैं.
द कपिल शर्मा शो पर भी कोरोना का कहर, कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग
संजना के इन पोस्ट को देख फैंस का अंदेशा है कि स्वयंवर शो हमेशा के लिए बंद हो गया है. फिलहाल तो कोरोना की वजह से 31 मार्च तक किसी भी तरह की शूटिंग मुंबई में नहीं हो सकती है. लेकिन क्या अप्रैल में पारस-शहनाज का रियलिटी शो फिर से वापसी करेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बढ़ गया है.
View this post on Instagram
सुपरस्टार सलमान खान के लिए क्यों खास है गैलेक्सी अपार्टमेंट, बताया
दूसरी तरफ, मुझसे शादी करोगे के 27 मार्च को ऑफएयर होने की खबरें थीं. शो की टीआरपी कम थी, इसे ट्रोल भी किया जा रहा था. लेकिन अब शो कोरोना की वजह बंद हुआ है तो दोबारा टीवी पर वापसी करेगा, ये बड़ा सवाल है. वैसे भी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के बाहर आने से पूरा गेम बदल जाएगा. उधर, पारस-शहनाज का भी शो को लेकर खास इंटरेस्ट नहीं दिखा है. ट्रोलर्स का तो कहना है कि ये बंद ही हो जाना चाहिए.