scorecardresearch
 

क्या शादी के बारे में सोच रही हैं नागिन 4 स्टार निया शर्मा? शेयर की खास टिप्स

निया शर्मा नागिन 4 में लीड रोल प्ले कर रही हैं. निया शर्मा पहली बार सुपरनैचुरल शो कर रही हैं. नागिन 4 में निया की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

Advertisement

नागिन 4 की एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से उनके शादी करने के कयास लग रहे हैं. जानते हैं निया शर्मा ने ऐसा क्या पोस्ट किया है?

क्या निया शर्मा को आ रहे शादी के ख्याल?

निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा है- क्यों लोग शादी से पहले एसी के टेंप्रेचर के बारे में बात करते हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए निया शर्मा ने कैप्शन में लिखा- जरूरी बातें. निया की इस पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. सेलेब्स निया के इस पोस्ट में लिखी गई बात को सच करार दे रहे हैं. निया की शादी को लेकर दी गई ये टिप्स लोगों को पसंद आ रही है.

रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है

Advertisement

View this post on Instagram

Important things !

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

तो कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने निया की शादी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. एक शख्स ने लिखा- क्या इसका मतलब ये है कि आप शादी करने जा रही हैं या नहीं. कई लोग इस पोस्ट पर- सही सलाह, बिल्कुल सच जैसे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

@anitahassanandani and I have already laughed at all the comments coming on this one😆💯....

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

रियलिटी शो जीतकर भी हार गए ये सेलेब्स, नाम कमाकर भी हैं गुमनाम

बता दें, निया शर्मा इन दिनों नागिन 4 में लीड रोल प्ले कर रही हैं. निया शर्मा पहली बार सुपरनैचुरल शो कर रही हैं. नागिन 4 में निया की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. शो के ट्रैक की बात करें तो निया शर्मा अपनी मां की तलाश कर रही हैं और एक-एक कर अपने पिता के कातिलों से बदला ले रही हैं. निया की मां का रोल सायंतनी घोष निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement