scorecardresearch
 

जूता छुपाई में निक जोनस से परिणीति चोपड़ा को गिफ्ट में क्या मिला?

Parineeti Chopra reveals what she got as joota chhupai gift निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी में सबसे ज्यादा चर्चा रही जूता चुराई रस्म की. निक जोनस के जूते चुराने पर परिणीति चोपड़ा को क्या गिफ्ट मिला?

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-परिणीति चोपड़ा (इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा-परिणीति चोपड़ा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. जयपुर में हुई दोनों की आलीशान वेडिंग हॉलीवुड में भी चर्चित रही. शादी की रस्मों में विदेशी मेहमानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा चर्चा में रही जूता चुराई की रस्म. निक जोनस ने जूते चुराने की रस्म में अपनी साली परिणीति चोपड़ा को क्या दिया, ये जानने के लिए सभी फैंस बेसब्र हैं.

निक की तरफ से परिणीति को मिले गिफ्ट को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आईं. लेकिन अब परिणीति ने खुद खुलासा किया कि उन्हें जीजू निक से क्या गिफ्ट में मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया के चैट शो में परिणीति ने बताया कि निक पहले से इस रस्म के लिए तैयार थे. बकौल परिणीति, ''हमने दूल्हे से हजारों डॉलर एंठने का प्लान बनाया था. लेकिन निक की तैयारी देखकर हम हैरान थे. निक ने अपनी तरफ के लड़कों को इशारा किया कि वे एक ट्रे में हर ब्राइड्समेड के लिए चमचमाते डायमंड रिंग्स लेकर आए. निक सबसे बेस्ट हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

🦋

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

View this post on Instagram

The girls 💛

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

बता दें कि जूता छुपाई की रस्म का उत्तर भारतीय शादियों में खास महत्व रहता है. जहां सालियों को दूल्हे के जूते चुराने होते हैं और वे बदले में गिफ्ट या पैसे मांगती हैं. इससे पहले चर्चा थी कि निक ने परिणीति को जूता छुपाई में 5 लाख रुपए दिए थे. बाद में परिणीति ने ट्वीट कर इन खबरों को महज अफवाह बताया था.

View this post on Instagram

बहनें 👯‍♀️ @priyankachopra

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- ''जो भी लोग जूता छुपाई में मिले पैसों पर अटकलें लगा रहे हैं- आपको कुछ नहीं पता है. बस यही कह सकती हूं कि आप लोग गलत हैं. हाहाहा. निक उससे ज्यादा क्रेजी थे. कोई शब्द नहीं है. निक ने हमें शॉक्ड कर दिया.''

निकयंका की शादी से पहले एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा था कि वो जीजू निक से जूता छुपाई के लिए 37 करोड़ रुपये मांगेंगी. एक्ट्रेस का ये बयान खूब चर्चा में रहा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement