निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. जयपुर में हुई दोनों की आलीशान वेडिंग हॉलीवुड में भी चर्चित रही. शादी की रस्मों में विदेशी मेहमानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे ज्यादा चर्चा में रही जूता चुराई की रस्म. निक जोनस ने जूते चुराने की रस्म में अपनी साली परिणीति चोपड़ा को क्या दिया, ये जानने के लिए सभी फैंस बेसब्र हैं.
निक की तरफ से परिणीति को मिले गिफ्ट को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आईं. लेकिन अब परिणीति ने खुद खुलासा किया कि उन्हें जीजू निक से क्या गिफ्ट में मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया के चैट शो में परिणीति ने बताया कि निक पहले से इस रस्म के लिए तैयार थे. बकौल परिणीति, ''हमने दूल्हे से हजारों डॉलर एंठने का प्लान बनाया था. लेकिन निक की तैयारी देखकर हम हैरान थे. निक ने अपनी तरफ के लड़कों को इशारा किया कि वे एक ट्रे में हर ब्राइड्समेड के लिए चमचमाते डायमंड रिंग्स लेकर आए. निक सबसे बेस्ट हैं.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि जूता छुपाई की रस्म का उत्तर भारतीय शादियों में खास महत्व रहता है. जहां सालियों को दूल्हे के जूते चुराने होते हैं और वे बदले में गिफ्ट या पैसे मांगती हैं. इससे पहले चर्चा थी कि निक ने परिणीति को जूता छुपाई में 5 लाख रुपए दिए थे. बाद में परिणीति ने ट्वीट कर इन खबरों को महज अफवाह बताया था.
View this post on Instagram
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- ''जो भी लोग जूता छुपाई में मिले पैसों पर अटकलें लगा रहे हैं- आपको कुछ नहीं पता है. बस यही कह सकती हूं कि आप लोग गलत हैं. हाहाहा. निक उससे ज्यादा क्रेजी थे. कोई शब्द नहीं है. निक ने हमें शॉक्ड कर दिया.''
To all those speculating the joota hiding money - you know nothing!! ☺️☺️☺️ All I can say is - you’re wrong!!!!! Haha. Nick was MORE THAN CRAZY HUGELY MADLY GENEROUS! No words. Still reeling. Phew. ❤️ He shocked us. Whatta playa!!! @nickjonas
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 4, 2018
निकयंका की शादी से पहले एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा था कि वो जीजू निक से जूता छुपाई के लिए 37 करोड़ रुपये मांगेंगी. एक्ट्रेस का ये बयान खूब चर्चा में रहा था.