scorecardresearch
 

ऑस्ट्रिया में तेज बारिश, 1368 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए प्रभास-श्रद्धा कपूर

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. लेकिन विदेश में शूटिंग के वक्त प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ हादसा हो गया.

Advertisement
X
साहो का पोस्टर
साहो का पोस्टर

Advertisement

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार है. पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर लोगों को खूब पंसद आया. रिपोर्ट्स है कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. लेकिन विदेश में शूटिंग के वक्त प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ हादसा हो गया.

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और श्रद्धा कपूर हवा में केबल कार के रुक जाने की वजह से ऑस्ट्रियाई एल्प्स में फंस गए थे. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को फिल्म का सीक्वेंस शूट करने के बाद प्रभास, श्रद्धा और उनकी टीम केबल कार में थी. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसकी वजह से केबल कार बीच रास्ते में रुक गई और साहो के एक्टर्स समेत पूरी टीम 1,368 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए.

Advertisement

View this post on Instagram

Here it is darlings, for all of you... The new official poster of my next film Saaho. See you in theatres on 15th August! 😎 #15AugWithSaaho @officialsaahomovie @sujeethsign @shraddhakapoor @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. जिसकी वजह से हर कोई डरा हुआ था. सूत्र बताते हैं कि इस घटना के दौरान प्रभास ने सभी को समझाया कि बारिश रुकने के बाद ही केबल कार दोबारा से चलेगी. आधे घंटे बाद बारिश रुकी और केबल कार ने अपनी जर्नी फिर से शुरू की.

बात करें साहो की तो फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज होना बाकी है. साहो इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. ये मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे. बता दें, बाहुबली 2 के बाद साहो प्रभास की पहली रिलीज है.

Advertisement
Advertisement