scorecardresearch
 

प्रियंका की शादी: जश्न की झलक पर झगड़ा, मीडिया से भिड़े बाउंसर्स

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने क्रिश्चियन वेडिंग की. अब 2 दिसंबर को वे हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे.

Advertisement
X
प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन इस बीच जोधपुर में एक अप्रिय घटना भी हुई. निकयंका की शादी की कवरेज के चक्कर में मीडियाकर्मी और बाउंसर्स के बीच झड़प हो गई. 

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका और निक की क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान ये घटना हुई. दरअसल, शादी को कवर करने कई स्थानीय और बाहरी पत्रकार पहुंचे थे. बाउंसर्स ने मीडिया को शूट करने से रोका. बाउंसर्स ने कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद जोधपुर पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

2 दिसंबर को निकयंका की हिंदू वेडिंग

डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने ट्विटर पर निकयंका की वेडिंग को कंफर्म किया है. शादी के बाद उम्मेद भवन पैलेस में आतिशबाजी की गई. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब 2 दिसंबर को वे हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे. वेस्टर्न शादी में कपल ने इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लॉरेन के आउटफिट पहने.एक्ट्रेस ने गाउन पहना, वहीं निक ने सूट. क्रिश्चियन शादी उम्मेद भवन के बैक लॉन में हुई.

Advertisement

#priyankachopra #nickjonas #nickpriyankawedding #nickjonasandpriyankachopra #priyankanickwedding #priyanka #jodhpur #Rajasthan #fireworks #wedding #bells @priyankachopra @nickjonas

A post shared by Jodhpurian's_Swag (@jodhpurians_swag) on

उम्मेद भवन में प्रियंका-निक ने कराया फोटोशूट

प्रियंका-निक ने एक-दूसरे को रिंग भी पहनाई. जिसे वर्ल्ड फेमस ज्वैलर Chopard ने डिजाइन किया था. क्रिश्चियन वेडिंग को निक के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने ऑफिशियेट किया. शादी से पहले कपल ने उम्मेद भवन की लॉबी में फोटोशूट भी कराया.

प्रियंका की शादी में देसी और विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. शादी को प्राइवेट रखा गया है. सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है. तस्वीरें लीक ना हो इसलिए वेडिंग वेन्यू में मोबाइल फोन बैन किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement