प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन इस बीच जोधपुर में एक अप्रिय घटना भी हुई. निकयंका की शादी की कवरेज के चक्कर में मीडियाकर्मी और बाउंसर्स के बीच झड़प हो गई.
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका और निक की क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान ये घटना हुई. दरअसल, शादी को कवर करने कई स्थानीय और बाहरी पत्रकार पहुंचे थे. बाउंसर्स ने मीडिया को शूट करने से रोका. बाउंसर्स ने कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद जोधपुर पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
2 दिसंबर को निकयंका की हिंदू वेडिंग
डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने ट्विटर पर निकयंका की वेडिंग को कंफर्म किया है. शादी के बाद उम्मेद भवन पैलेस में आतिशबाजी की गई. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब 2 दिसंबर को वे हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे. वेस्टर्न शादी में कपल ने इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ लॉरेन के आउटफिट पहने.एक्ट्रेस ने गाउन पहना, वहीं निक ने सूट. क्रिश्चियन शादी उम्मेद भवन के बैक लॉन में हुई.
Congratulations to @PriyankaChopra and @NickJonas on the occasion of their wedding. Ralph Lauren is honored to have dressed the couple as well as the members of their wedding party.
Pictured here attending #RL50 earlier this fall, shortly following their engagement announcement. pic.twitter.com/9jAZC5vVYz
— Ralph Lauren (@RalphLauren) December 1, 2018
उम्मेद भवन में प्रियंका-निक ने कराया फोटोशूट
प्रियंका-निक ने एक-दूसरे को रिंग भी पहनाई. जिसे वर्ल्ड फेमस ज्वैलर Chopard ने डिजाइन किया था. क्रिश्चियन वेडिंग को निक के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने ऑफिशियेट किया. शादी से पहले कपल ने उम्मेद भवन की लॉबी में फोटोशूट भी कराया.
Newlyweds @PriyankaChopra and @NickJonas shared the spotlight for the first time as guests of Ralph Lauren at the 2017 #MetGala.
Nick wore Purple Label, and Priyanka’s dress was a one-of-a-kind Ralph Lauren creation, as were both looks designed for the couple’s recent nuptials. pic.twitter.com/3T4JbbVH19
— Ralph Lauren (@RalphLauren) December 1, 2018
प्रियंका की शादी में देसी और विदेशी मेहमान पहुंचे हैं. शादी को प्राइवेट रखा गया है. सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है. तस्वीरें लीक ना हो इसलिए वेडिंग वेन्यू में मोबाइल फोन बैन किए गए हैं.