scorecardresearch
 

क्या प्रियंका चोपड़ा ने बर्थडे पर ही कर ली थी निक जोनस से सगाई?

खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने 36वें बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान निक जोनस संग सगाई कर चुकी हैं.

Advertisement
X
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकी सिंगर निक जोनस संग अफेयर एक पड़ाव आगे बढ़ गया है. दोनों के सगाई करने की अटकलें तेज हैं.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने इस साल अपने 36वें बर्थडे पर निक संग सगाई कर ली है. 18 जुलाई में प्रियंका का बर्थडे आता है. बर्थडे सेलिब्रेशन के समय वे दोनों लंदन में थे. निक जोनस ने न्यूयॉर्क सिटी के Tiffany स्टोर से अपनी लेडीलव के लिए अंगूठी खरीदी थी. सूत्रों के मुताबिक, ''वे दोनों काफी खुश हैं. निक के दोस्तों ने उन्हें पहले कभी ऐसा नहीं देखा. वे सभी निक के लिए काफी एक्साइटेड हैं. निक, प्रियंका चोपड़ा के लिए काफी सीरियस हैं.''

Priyanka and Nick arriving in Brazil #priyankachopra #nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Network (@priyankanetwork) on

Advertisement

लंदन में प्रियंका-निक ने गुपचुप की सगाई! अब है शादी की चर्चा

खबरों के मुताबिक, निक-प्रियंका ने मई में डेट करना शुरू किया था. रिलेशन में आने के बाद से दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों ने एक-दूसरे के परिवारवालों से मुलाकात कर ली है. हाल ही में निक जोनस प्रियंका के साथ भारत आए थे. वहां वे उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई-बहनों से मिले थे. कुछ दिन पहले आए मधु चोपड़ा के बयान से भी ऐसा लगा कि उन्हें निक पसंद हैं. दूसरी तरफ निक के घरवाले भी प्रियंका चोपड़ा को काफी पसंद करते हैं.

#priyankachopra #nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Network (@priyankanetwork) on

सलमान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका आउट, क्या कटरीना करेंगी यह रोल?

अटकलें हैं कि सलमान की ''भारत'' छोड़ने की वजह प्रियंका का निक से शादी करना है. जिसका इशारा डायरेक्टर अली अब्बास जफर के ट्वीट से मिलता है. बता दें, इस फिल्म से वे 2 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली थीं.

Advertisement
Advertisement