scorecardresearch
 

शाहरुख ने छोड़ी डॉन-3, क्या किंग खान को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह!

खबर है कि शाहरुख खान हिट फ्रेंचाइजी डॉन-3 से बाहर हो गए हैं. निर्माता, शाहरुख खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर रणवीर सिंह के नाम पर विचार कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ को भी कास्ट किए जाने की चर्चा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह-शाहरुख खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह-शाहरुख खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

शाहरुख खान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद से अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सलेक्टिव हो गए हैं. इसी के चलते किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक मूवी से हाथ खींच लिए थे. अब खबर है कि शाहरुख खान अपनी हिट फ्रेंचाइजी डॉन-3 से भी बाहर हो गए हैं. निर्माता शाहरुख खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर रणवीर सिंह के नाम पर विचार कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने निजी कारणों का हवाला देकर डॉन 3 छोड़ दी है. इसके बाद जोया अख्तर प्रोडक्शन, मेन लीड एक्टर की तलाश में है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जोया अख्तर अपने फेवरेट रणवीर सिंह को कास्ट करने की कोशिश में हैं. दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत भी चल रही है. बता दें कि रणवीर सिंह, जोया के डायरेक्शन में दो बार काम कर चुके हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Should I just let the hair grow for another few months??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

जोया अख्तर फीमेल लीड के लिए कटरीना कैफ के नाम पर विचार कर रही हैं. जोया के साथ कटरीना ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में काम किया था. पहले खबर थी कि इस साल के मिड में डॉन 3 की शूटिंग शुरू हो जाएंगी.

2006 में डॉन रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. वहीं, करीना कपूर खान गेस्ट रोल में दिखीं. फिर 2011 में डॉन 2 आई. इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता लीड रोल में थे. देखना होगा कि शाहरुख खान के डॉन-3 छोड़ने के बाद मेकर्स की तलाश किस एक्टर पर जाकर रुकती है.

View this post on Instagram

Hindustan Times India’s Most Stylish (Male) Readers’ Choice Award 🥇 @nitashagaurav #htmoststylishawards

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

उधर, रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म '83' की तैयारियों में व्यस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 83 की स्टारकास्ट धर्मशाला में है. जहां वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से क्रिकेट की बारीकियों को सीख रहे हैं. मूवी की शूटिंग 15 मई से लंदन में शुरू होगी. फिल्म '83' को 10 अप्रैल 2019 में रिलीज किया जाएगा. इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement