scorecardresearch
 

हनी सिंह और डियाना उप्पल के बीच कुछ तो पक रहा है!

रैपर यो यो हनी सिंह अपनी बीट्स पर हर लड़की को थिरकने पर मजबूर करने का दम रखते हैं. हनी सिंह को उनके बोल्ड लिरिक्स और एटीट्यूड के लिए जाना जाता है लेकिन लगता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ शर्मीले और सिक्रेटिव भी हैं.

Advertisement
X
हनी सिंह और डियाना उप्पल
हनी सिंह और डियाना उप्पल

रैपर यो यो हनी सिंह अपनी बीट्स पर हर लड़की को थिरकने पर मजबूर करने का दम रखते हैं. हनी सिंह को उनके बोल्ड लिरिक्स और एटीट्यूड के लिए जाना जाता है लेकिन लगता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ शर्मीले और सिक्रेटिव भी हैं.

Advertisement

इंटरनेट पर आजकल हनी सिंह छाए हुए हैं लेकिन इस बार चर्चा उनके किसी नए गाने को लेकर नहीं बल्कि एक लड़की के साथ उनकी तस्वीरों की है. हनी सिंह को 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टंट डियाना उप्पल के साथ देखा गया है.

खबरों की माने तो दोनों करीब 3 घंटे साथ बैठे रहे और इस दौरान दोनों हंसी मजाक करते नजर आए. इस मुलाकात के बाद हनी सिंह प्यार में खोए-खोए से हैं.

खैर, डियाना हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनी सिंह शादीशुदा हैं. हनी सिंह अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement