scorecardresearch
 

'डॉली की डोली' देखने के बाद सलमान ने किए ये ट्वीट

भले ही सलमान खान टि्वटर पर अमिताभ बच्चन जितने पॉपुलर और एक्टिव ना हो, लेकिन उनकी फैन फोलोविंग का कोई तोड़ नहीं है. कभी मजाकिया तो कभी आलस से भरे सल्लू भाई के ट्वीट उनके फैन्स के लिए किसी ग्रंथ और उपदेश से कम नहीं होते.

Advertisement
X

भले ही सलमान खान टि्वटर पर अमिताभ बच्चन जितने एक्टिव ना हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग का कोई तोड़ नहीं है. कभी मजाकिया तो कभी आलस से भरे सल्लू भाई के ट्वीट उनके फैन्स के लिए किसी ग्रंथ और उपदेश से कम नहीं होते. 'दिल में आता हूं, समझ में नहीं' टाइप के उनके ट्वीट कई बार रिट्वीट किए जाते हैं.

Advertisement

ऐसा ही कुछ धमाल सल्लू ने अपने भाई अरबाज की फिल्म 'डॉली की डोली' के लिए किया. सलमान ने फिल्म देखने के बाद उसे प्रमोट करने का अलग ही तरीका निकाला. राजस्थान के एक गांव में बैठे-बैठे उन्होंने फिल्म से जुड़े ट्वीट को बेहतरीन तरीके से पोस्ट किया.

सलमान की इसी अदा पर फिदा होकर एआईबी गैंग ने 'राग सलमान' नाम से एक गाना उन्हें डेडिकेट किया था. इस बार सल्लू भाई ने 'डॉली की डोली' की प्रमोशन का ये अनोखा तरीका निकाला.

Live TV

Advertisement
Advertisement