आनंद एल राय की मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान मूवी में कैमियो रोल में नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं पहले जीरो के लिए सलमान को अप्रोच किया गया था.
शाहरुख ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खुलासा किया कि ''सलमान जीरो का हिस्सा बनना चाहते थे क्योंकि पहले बउआ सिंह का रोल उन्हें ऑफर हुआ था. लेकिन किसी वजह से वे ये मूवी नहीं कर पाए, उन्हें फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी थी. इसलिए वे किसी ना किसी तरह से इसका हिस्सा बनना चाहते थे.''
बेटे अबराम के इस रिएक्शन पर शाहरुख खान ने फील किया था Zero
शाहरुख ने कहा, ''फिर सलमान ने मुझे फोन किया और कहा अबे एक पिक्चर है तू कर दे.'' बता दें, सलमान भी अपने खास दोस्त शाहरुख की मूवी को प्रमोट करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शाहरुख के फैन द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुछ बौने लोग बैठे हैं. इनमें से एक ने सलमान से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा- सलमान भाई ने गाड़ी रोक कर बुलाया, खाना खिलाया. इसके बाद उन्होंने हम लोगों को जीरो फिल्म प्रमोट करने को कहा.
आखिरी बार शाहरुख ने कब फील किया था जीरो?
शाहरुख ने कहा, ''मैं हर बात पर लूजर फील करता हूं. एक दिन जब मैंने अबराम को साथ में बैठने के लिए कहा और वो नहीं बैठा. तो मुझे लगा इसने ऐसा क्यों किया? क्या मैं अच्छा बाप नहीं हूं? क्या मैंने इसे समय नहीं दिया? तब मैंने बहुत लूजर फील किया. फिर मेरी पत्नी ने मुझे समझाया. हर चीज में मैं ऐसा ही फील करता हूं.''
Zero Trailer: शाहरुख ही नहीं, अनुष्का भी फिल्म का सीक्रेट पैकेज
मुश्किल नहीं था जीरो में बौने का रोल करना
शाहरुख खान का कहना है कि जीरो में बौने का रोल करना उनके लिए मुश्किल नहीं था. वे कहते हैं, ''मेरे लिए ये करेक्टर आसान था. लेकिन अनुष्का शर्मा के लिए मुश्किल. मेरी परेशानी VFX और सिनेमेटोग्राफी से आसान हो गई थी. फिल्म करते वक्त मैंने फ्रीडम फील की. ये फिल्म बनानी नहीं थी जीनी थी. ये मूवी जिंदगी का फलसफा है.''