scorecardresearch
 

बिग बॉस की लोकेशन शिफ्ट होने से खुश नहीं हैं सलमान खान, बताई वजह

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं. इनमें से एक है लोकेशन का चेंज होना. लेकिन लगता है सलमान खान को वेन्यू में बदलाव करना खास रास नहीं आया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं. इनमें से एक है लोकेशन का चेंज होना. इससे पहले बिग बॉस के सभी सीजन मुंबई के लोनावला में शूट हुए थे. लेकिन इस बार मेकर्स ने शो की लोकेशन मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी रखी है. लेकिन लगता है सलमान खान को वेन्यू में बदलाव करना खास रास नहीं आया.

IANS को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने बिग बॉस 13 को लेकर बातचीत की. दबंग खान ने बताया कि क्यों रियलिटी शो के लिए फिल्म सिटी सही फैसला नहीं है. एक्टर ने कहा- ''फिल्म सिटी पर सेट लगने से ट्रैवल का समय बचेगा, किलोमीटर के हिसाब से कम ट्रैवल होगा. लेकिन ट्रैफिक रहेगा. इसलिए ये ज्यादा ट्रैवल होगा. यहां से लोनावला पहुंचने में 2 या सवा घंटा लगता है. लेकिन गैलेक्सी अपार्टमेंट से फिल्म सिटी के रास्ते में बहुत बेकार ट्रैफिक है. ये आपके अच्छे खासे 3 या ढाई घंटे ले लेगा. कभी कभी इससे ज्याद भी.''

Advertisement

बता दें, मुंबई के ट्रैफिक की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. पिछले दिनों एक्टर अक्षय कुमार ने ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई की मेट्रो का इस्तेमाल किया था. सलमान खान ने शो के फॉर्मेट के बारे में कहा- ''ये जो पूरा कॉमनर और सेलेब्रिटी का फंडा है, मुझे नहीं लगता उनके बीच ज्यादा अंतर है. ये बस एक टर्म है. हर कोई कॉनमर है और सेलेब्रिटी है. एक बार जब वो टीवी पर आ गए, बिग बॉस हाउस में एंट्री तक गए तो वे सेलेब्रिटी बन जाते हैं.''

जब सलमान से पूछा गया कि बिग बॉस 13 दर्शकों को नया दे रहा है? एक्टर ने कहा- ''इस बार एक महीने में फिनाले होगा. इसलिए कंटेस्टेंट्स शुरुआती 4 हफ्तों से ही फिनाले के लिए खेल रहे होंगे. फिर 2 हफ्तों बाद कई ट्विस्ट आएंगे. फिर बाद में मेन फिनाले आएगा. बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर को रात 9 बजे होगा.''

Advertisement
Advertisement