scorecardresearch
 

सुशांत-रणवीर के बाद वरुण धवन संग फिल्म करेंगी सारा अली खान!

सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह के बाद सारा एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म साइन कर सकती हैं. सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान, वरुण धवन
सारा अली खान, वरुण धवन

Advertisement

सारा अली खान की पहली बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ को रिलीज होने में अभी समय है. लेकिन डेब्यू से पहले ही उन्होंने दूसरी फिल्म सिंबा की शूटिंग शुरू कर दी. अब चर्चा है कि वो वरुण धवन के साथ एक मूवी में काम कर सकती हैं.  

सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, ''सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल सकती है. वरुण के भाई रोहित धवन अपने पहले प्रोडक्शन में मूवी बनाने जा रहे हैं. जिसे डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है. अगले साल फरवरी तक शूटिंग शुरू हो सकती है.''

शिक्षक दिवस की बहुत शुभकामनाएँ @gattukapoor । इस दिन पर मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि आपने मुझे केदारनाथ की इस यात्रा पर ले जाना उचित समझा। इस मौक़े के लिए, आपके प्रोत्साहन के लिए और मेरे प्रति आपके धीरज के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूँगी।🙏🙏🙌🏻🌸🌸 #kedarnath #jaibholenath #shambhu

Advertisement

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बता दें, धवन फैमिली अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं. इस बैनर तले जो भी पहली फिल्म बनेगी वो नंबर-1 सीरीज के तहत होगी. मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, ''प्रोडक्शन हाउस को डेविड धवन हेड करेंगे. इस बैनर की पहली फिल्म कमर्शियल एक्शन-कॉमेडी होगी. इसमें हीरो के तौर पर वरुण धवन को लिया जाएगा.  ''

#fossil

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वहीं सारा अली खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से डेब्यू करेंगी. फिर रणवीर सिंह संग सिंबा में दिखेंगी. वहीं वरुण धवन की सुई धागा रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. वरुण की कलंक, रणभूमि भी लाइन में हैं.

Advertisement
Advertisement