मंगलवार को सलमान खान के संजय लीला भंसाली की फिल्म करने की खबर कंफर्म हुई. 20 साल बाद पर्दे पर दोनों की मैजिकल जोड़ी नजर आएगी. इंशाअल्लाह टाइटल से बनने वाली मूवी में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट पहली बार नजर आएंगी. मूवी की स्टारकास्ट को लेकर तमाम खबरें सामने आई थीं. ये भी कहा गया था कि भंसाली की मूवी में शाहरुख खान-सलमान खान साथ नजर आएंगे. अब खबर है कि शाहरुख खान इंशाअल्लाह का हिस्सा नहीं होंगे.
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली के पास तीन स्क्रिप्ट्स हैं. इनमें से एक इंशाअल्लाह है. जो कि अनन्त प्रेम कहानी होगी. दूसरी एक स्क्रिप्ट साल 1999 में आई फिल्म ''हम दिल दे चुके सनम'' के प्लॉट पर है. वहीं तीसरी फिल्म दो हीरो की पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली शाहरुख और सलमान खान से दूसरे और तीसरे प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. लेकिन अभी डायरेक्टर का पूरा फोकस पहले प्रोजेक्ट पर है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसलिए किंग खान और दबंग खान के फैंस को उन्हें साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. मगर इतना जरूर है कि दोनों हीरो करण-अर्जुन के बाद फिर साथ में नजर आएंगे.
It’s been 20 years but I am glad Sanjay and I are finally back in his next film, Inshallah. Looking forward to work with Alia and inshallah we will all be blessed on this journey.#Inshallah #SLB @aliaa08 @bhansali_produc @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2019
मालूम हो कि मंगलवार को सलमान खान ने ट्वीट कर भंसाली के साथ जुड़ने का ऐलान किया था. वहीं आलिया भी मशहूर डायरेक्टर संग काम करने का मौका पाकर बेहद एक्साइटेड हैं. आलिया ने एक ट्वीट कर बताया था कि जब वे 9 साल की थी तबसे वे भंसाली के साथ काम करने का सपना देख रही थीं. जो अब जाकर पूरा हुआ है.
Dream with your eyes wide open they say & I did. Sanjay Sir and Salman Khan are magical together & I can't wait to join them on this beautiful journey called “Inshallah” ❤#Inshallah #SLB @BeingSalmanKhan @bhansali_produc @SKFilmsOfficial @prerna982
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 19, 2019
भले ही शाहरुख-सलमान को साथ देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ रहा हो. लेकिन वे पर्दे पर आलिया-सलमान की पेयरिंग देखने के लिए भी कम एक्साइटेड नहीं हैं. देखना होगा कि भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में सलमान-आलिया की जोड़ी का कैसा जादू बिखेरती है.