scorecardresearch
 

PHOTO: जब शाहरुख-गुलशन ने की थी आमिर खान को kiss करने की कोशिश, फोटो Viral

सोशल मीडिया पर आमिर, शाहरुख और गुलशन कुमार की एक तस्वीर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, आमिर खान, गुलशन ग्रोवर
शाहरुख खान, आमिर खान, गुलशन ग्रोवर

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान और गुलशन कुमार फीमेल गेटअप में नजर आ रहे आमिर खान को किस करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये पर्दे के पीछे का नजारा 1995 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'बाजी' के दौरान का है. इस मूवी में आमिर खान पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे. एक सीक्वेंस में आमिर साजिश का पर्दाफाश करने के लिए लड़की का गेटअप लेते हैं. मूवी में एक्टर ने इसी गेटअप में सॉन्ग 'डोले डोले' भी किया था.

Bollywood flashback memories #sharukhkhan #aamirkhan #gulshangrover

A post shared by RԹʝՎeՏɧ 🛡️ (@rajyesh_shrma) on

ये बॉलीवुड स्टार चीन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय, लोग दीवाने

शाहरुख खान, आमिर और गुलशन कुमार की ये तस्वीर फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के जरिए आमिर-शाहरुख खान की दोस्ती और बॉन्डिंग फिर से देखने को मिलती है.

Advertisement

आमिर ने बेटी संग डाली फोटो, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शर्म करो!

आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे मल्टीस्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आएंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी अहम रोल में हैं. वहीं किंग खान आनंद एल राय की 'जीरो' में नजर आएंगे. मूवी में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा होंगी. जीरो में शाहरुख खान बौने शख्स के रोल में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement