ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और आराध्या की खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया है लेकिन सोनम कपूर ने इस तस्वीर पर खास कमेंट किया है.
सोनम कपूर ने ऐश्वर्या संग आराध्या की तस्वीर को लाइकर करते हुए आराध्या की तारीफ की. उन्होंने लिखा, आराध्या बहुत प्यारी और अच्छा व्यवहार करने वाली है. बता दें आराध्या बच्चन बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. आराध्या धीरे-धीरे मीडिया फ्रेंडली भी होती जा रही हैं. उनकी तस्वीरें अंबानी वेडिंग के दौरान भी वायरल हुई थीं, जब आराध्या ने कैमरामैन को पोज देने के लिए चेहरे को लेफ्ट- राइट करना शुरू किया था. आराध्या हमेशा ऐश्वर्या के साथ हर खास मौके पर नजर आती हैं. हालांकि ऐश्वर्या को कई बार बेटी का हमेशा हाथ पकड़कर चलने और एक्ट्रा प्रोटेक्टिव होने की वजह से ट्रोल किया जाता रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#aradhyabachchan cool entry today for @shiamakofficial #summerfunk25years @viralbhayani
आराध्या बच्चन ने हाल ही में शामक डावर के इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के समर फंक 2019 में स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो में आराध्या बच्चन, रणवीर सिंह के गली बॉय टाइटैल ट्रैक पर डांस करते नजर आईं. आराध्या को चियर करने के लिए पूरा बच्चन परिवार इवेंट में पहुंचा था.