scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी-9 में श्रीसंत का ड्रामा, हुए एलिमिनेट

Sreesanth eliminated from Khatron Ke Khiladi 9 श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी-9 से बाहर हो गए हैं. शो में उनकी जर्नी शानदार रही. उन्होंने सभी स्टंट हीरो स्टाइल में किए. लेकिन तीसरे हफ्ते में उन्होंने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट कराया.

Advertisement
X
श्रीसंत (ट्विटर)
श्रीसंत (ट्विटर)

Advertisement

Sreesanth eliminated from Khatron Ke Khiladi 9 श्रीसंत स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-9 से बाहर हो गए हैं. शो में उनकी जर्नी शानदार रही. उन्होंने सभी स्टंट हीरो स्टाइल में किए. लेकिन तीसरे हफ्ते में वे चूक गए. पहली बार उन्हें फीयर फंदा मिला. जिसके बाद एलिमिनेशन राउंड से पहले उन्हें और रिद्धिमा को जोड़ी में स्टंट दिया गया. कॉर्डिनेशन में गड़बड़ होने की वजह से वे दोनों ये टास्क हार गए. जिसकी वजह से श्रीसंत को एलिमिनेशन राउंड में जाना पड़ा.

लेकिन एलिमिनेशन राउंड में श्रीसंत के टास्क ना करने के फैसले ने होस्ट रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया. दरअसल, लेजर बीम स्टंट में रिद्धिमा की वजह से श्रीसंत को हारना पड़ा. जिसकी वजह से क्रिकेटर का पारा चढ़ गया. एलिमिनेशन स्टंट में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला होना था. हर्ष और रिद्धिमा ने पहले जाकर बेहतरीन तरीके से स्टंट पूरा किया.

Advertisement

जब बारी श्रीसंत की आई तो वे अलग ही एटिट्यूड में दिखे. जैसे ही श्रीसंत टास्क के लिए वे फ्रीज हो गए. वे अलग ही जोन में नजर आए. उन्होंने स्टंट के लिए ट्राई नहीं किया. वे अंदर जाकर मानो स्टेच्यू बन गए. श्रीसंत का ये रवैया देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए. अंत में श्रीसंत ने टास्क किया लेकिन वे बाकियों से पीछे रह गए. वे बहुत गुस्से में थे और बिना फ्लैग लिए बाहर आ गए. ये साफ दिखा कि श्रीसंत ने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट किया है.

इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद रोहित शेट्टी ने श्रीसंत से पूछा- क्या हुआ? तुमने ये जानबूझकर किया है ना? ये दिख रहा है. श्रीसंत ने कहा- नहीं, मैं कोशिश कर रहा था. बाद में जब रोहित शेट्टी ने फोर्स करके पूछा तो भी श्रीसंत नहीं माने. सभी कंटेस्टेंट उनसे सवाल पूछते हैं लेकिन वे कारण नहीं बताते. रोहित शेट्टी भी श्रीसंत के एलिमिनेशन से काफी निराश दिखे.

Advertisement
Advertisement