scorecardresearch
 

Video: बिग बॉस में मोबाइल यूज कर रहे श्रीसंत? दावे में कितनी सच्चाई

बिग बॉस हाउस में आते ही श्रीसंत चर्चा में बने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि वे घर में चुपके से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
X
श्रीसंत
श्रीसंत

Advertisement

बिग बॉस सीजन-12 को ऑनएयर हुए सिर्फ 3 दिन हुए हैं. शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. श्रीसंत के घर से बाहर जाने के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर नया विवाद सामने आया है. श्रीसंत पर बिग बॉस हाउस में मोबाइल फोन करने का इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा है.

दूसरे एपिसोड के शुरूआती सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें श्रीसंत लाउंज एरिया में अपने बेड पर बैठे हुए हैं. घर की लाइट्स ऑफ हैं. वे कंबल के नीचे हाथों से कुछ प्रेस करते हुए दिख रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि उनके हाथों में फोन है, जिसका वे अंधेरे में इस्तेमाल कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Omg this is shocking .. is sreesanth using phone .??? Comment below 👇👇 p.s - give us proper credit if you using our posts Follow @biggboss12_offical #biggboss11 #biggboss12#bb12#salmankhan#shreesanth #shilpashinde#priyanksharma#beingsalmankhan#bollywood#vikasgupta#roshmibanik #nehapendse #karanvirbohra #deepakthakur #sapnachoudhary #kritiverma #jasleenmatharu #hinakhan #arshikhan #bigboss12 #biggboss#anupjalota #manveergurjar #srishtyrode #bigboss11 #dipikakakar

Advertisement

A post shared by bigg boss 12 (@biggboss12_offical) on

वैसे इन दावों में सच्चाई नजर नहीं आती है. बिग बॉस के घर में मोबाइल फोन मना है. ऐसे में क्रिकेटर के पास फोन कहां से आ सकता है? वे कैसे घरवालों से छुपाकर इसे रख रहे हैं? ये बड़ा सवाल है. ऑनएयर का एक-एक सीन एडिट के बाद टीवी पर दिखाया जाता है. अगर बिग बॉस ने चुपके से श्रीसंत को फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा दी होती, तो इस सीन को टीवी पर यकीनन ही ऑनएयर नहीं किया जाता. कुछ लोगों का कहना है कि श्रीसंत कंबल के नीचे मोबाइल नहीं यूज कर रहे हैं. दरअसल, वे अपने पैरों के तलवे को प्रेस कर रहे हैं.

नॉमिनेशन से बचे श्रीसंत

बिग बॉस सीजन 12 के पहले नॉमिनेशन में सेलेब्रिटी बनाम कॉमनर होता नजर आया. घजोड़ियों को सिंगल कंटेस्टेंट्स के खिलाफ वोट करना था और सिंगल कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों को नॉमिनेट करना था. जोड़ियों द्वारा जब नॉमिनेशन की बात आई तो सभी जोड़ियों ने मिलकर दीपिका और सृष्टि को नॉमिनेट किया. सभी ने श्रीसंत को सेफ किया. जब सिंगल कंटेस्टेंट्स द्वारा जोड़ियों को नॉमिनेट करने की बारी आई तो उन्होंने मिलकर रोशमी-कृति, सोमी-सबा और शिवाशीष-सौरभ को नॉमिनेट किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement