सुष्मिता सेन की लवलाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिससे इशारा मिलता है कि उनकी जिंदगी में कोई शख्स है और वो सिंगल नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कोट शेयर किया है. जिसमें लिखा है, मैं अपने दूसरे हाफ को नहीं सर्च कर रही हूं क्योंकि मैं हाफ नहीं हूं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में Completely Yours लिखा है.
👊❤️#CompletelyYours 😉 pic.twitter.com/AUOo9yZLpp
— sushmita sen (@thesushmitasen) March 20, 2018
सुष्मिता सेन का नहीं हुआ है ब्रेकअप, ये रहा सबूत
इस मैसेज को देखकर तो यही लगता है कि वे किसी को डेट कर रही हैं. खबरें हैं कि पिछले साल सुष्मिता सेन ने रितिक भसीन के साथ अपने रिश्ते को बाय-बाय कह दिया था. लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बाद दोनों ने जहीर खान और सागरिका की शादी में साथ एंट्री की थी.
दोनों को साथ देखकर माना गया कि ब्रेकअप की खबरें महज अफवाह थीं. यह भी खबरें हैं कि रितिक के दोस्त दोनों को जल्द शादी करने को कहते हैं. सुष्मिता के मैसेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद सुष्मिता को अपना लव मैन मिल गया है या फिर वे रितिक भसीन की बात कर रही हैं.
सुष्मिता सेन ने बनवाया नया टैटू, फैंस ने की जमकर तारीफ
बता दें कि, रितिक के अलावा बॉलीवुड की यह हसीना विक्रम भट्ट, रणदीप हुडा, वसीम अकरम और बंटी सचदेवा के साथ डेट करने को लेकर चर्चा का विषय रह चुकी हैं.