scorecardresearch
 

तनिष्ठा को इससे ज्‍यादा क्या चाहिए?

32 साल की तनिष्ठा चटर्जी फिल्मकार जो राइट की अगली फिल्म में अधिकांश अंग्रेजीदां कलाकारों के साथ नजर आएंगी. राइट लियो तोल्स्तोय के क्लासिक उपन्यास अन्ना कारेनिना  पर फिल्म बना रहे हैं.

Advertisement
X
तनिष्ठा चटर्जी
तनिष्ठा चटर्जी

32 साल की तनिष्ठा चटर्जी फिल्मकार जो राइट की अगली फिल्म में अधिकांश अंग्रेजीदां कलाकारों के साथ नजर आएंगी. राइट लियो तोल्स्तोय के क्लासिक उपन्यास अन्ना कारेनिना पर फिल्म बना रहे हैं.
पेटा में समर्थन में बॉलीवुड की हस्तियां...| 'पेटा' में सुंदरियां

Advertisement

तनिष्ठा इसमें एक जिप्सी महिला मासा का किरदार निभाएंगी. कीरा नाइटली अन्ना की और जूड लॉ कारेनिन की भूमिका में हैं. हालांकि तनिष्ठा पहले भारतीय फिल्म रोड मूवी और विदेशी फिल्म ब्रिक लेन में अभिनय कर चुकी हैं, लेकिन यह उनके लिए सबसे बड़ा इंटरनेशनल ब्रेक है.
 चढ़ती उमरिया से बेअसर बिकनी गर्ल्‍स | स्विमसूट में परियां

राइट ने सितारवादक अनुष्का शंकर से विवाह किया है और वे जाने-माने ब्रिटिश फिल्म निर्देशक हैं. इसके पहले वे प्राइड ऐंड प्रेज्यूडिस और एटोनमेंट जैसे उपन्यासों पर आधारित फिल्में बना चुके हैं. चटर्जी इससे ज्यादा अब और क्या उम्मीद कर सकती थीं.

Advertisement
Advertisement