scorecardresearch
 

हनी सिंह का नया गाना, बता रहे हैं 'इसे कहते हैं हिपहॉप'

मशहूर रैपर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हनी सिंह अपने नए गाने में हिपहॉप करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
यो यो हनी सिंंह
यो यो हनी सिंंह

मशहूर रैपर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हनी सिंह अपने नए गाने में हिपहॉप करते नजर आएंगे.

Advertisement

इस नए गानें के बोल 'इसे कहते हैं हिपहॉप' है जिसमें हनी खुद परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. 3 मिनट 21 सेकेंड के इस गाने में हनी सिंह अपनी जिंदगी की कहानी बयान कर रहे हैं.

हनी सिंह ने अपने नए गाने को वर्ल्ड म्यूजिक डे यानी 21 जून को रिलीज किया. इससे पहले इसी साल हनी सिंह 'ब्लू आइज' लेकर आए थे जो हिट हुआ था. इस गाने को भी टी सीरीज पर रिलीज किया गया है.

बॉलीवुड में 'लुंगी डांस' के हिट होने के बाद यो यो हनी सिंह को इस गाने से बहुत उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement