बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बांद्रा स्थित बंगले 'मन्नत' को बुधवार को एक अज्ञात फैन के रंगने-पोतने से असल मायने में शाहरुख की ही आगामी फिल्म 'फैन' का प्रचार हो गया, जो अप्रैल 2016 में रिलीज होने वाली है.
शाहरुख के चार-मंजिला बंगले की दीवार पर किसी अज्ञात फैन ने पेंट से 'लव यू एसआरके' और 'सी यू फिफ्टीन्थ' जैसे संदेश लिखे थे. इन्हें लिखने वाले ने नीचे अपना नाम 'गौरव' लिखा था. उल्लेखनीय है कि 'फैन' में किंग खान के किरदार का नाम भी गौरव है. अपने बंगले की रंगी-पुती दीवार देख हालांकि शाहरुख को बहुत मायूसी हुई थी. उन्होने अपनी निराशा ट्विटर पर बयां करते हुए लिखा था, 'कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब आपने घर खाली छोड़ा हो और किसी ने इसे गंदा न किया हो.
'फैन' फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'यह फिल्म प्रचार का एक अनोखा विचार है, क्योंकि कभी-कभी एक प्रशंसक इसी तरह बर्ताव करता है. नामचीन हस्तियों के प्रशंसक कुछ अजीबोगरीब चीजें करते हैं और चूंकि फिल्म में शाहरुख, गौरव नामक प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में दीवार रंगने की हरकत इस बात की महज एक झलक है कि एक प्रशंसक कितना दीवाना हो सकता है.'
इनपुट: IANS