अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' ट्रेलर के साथ सोशल मीडिया पर छा गई थी. अब इसका नया गाना 'व्हाट्सएप सॉन्ग' लॉन्च हुआ है.
पंजाबी शादी की रौनक दिखाते इस गाने में मीका की आवाज है. उनका साथ दिया है जसलीन रॉयल ने. बोल खूबसूरत पिरोये
गए हैं और सुनने में आपको यह गाना अच्छा लगेगा.
'फिल्लौरी' ट्रेलर: दिल चुरा लेगा भूत बनीं अनुष्का का पंजाबी कुड़ी अवतार
हां, अगर ये गाना आपने इस उम्मीद के साथ सुना है कि पंजाबी वेडिंग सॉन्ग होने के चलते आपको ढोल और बीट्स खूब मिलेंगी. तो थोड़ी निराशा हो सकती है.
देखें गाना:
मगर गाने में दिखते फिल्म के सीन भले ही 'फिल्लौरी' की कहानी कह देते हों. लेकिन इसका फिल्मांकन आपको जरूर फिल्म
का इंतजार करने को मजबूर करेगा.
अनुष्का की 'फिल्लौरी' का 'दम दम' सूफी गाना छू लेगा आपका मन
अब फिल्म वाकई दर्शकों को कितनी पसंद आती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा. वैसे आपको याद दिला दें कि 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा भूत बनी हैं और फिल्म असल में सामाजिक कुरीतियों पर बनाई गई है.
'फिल्लौरी' के प्रोड्यूसर नहीं हैं विराट कोहली, अनुष्का ने कहा- मैं सक्षम