अभिनेता आमिर खान ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की और मुंबई से जुड़े कई मसलों पर बातचीत की. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए दी.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'आमिर से मुलाकात करके काफी अच्छा लगा, मुझे आमिर का सामाजिक मुद्दों के बारे में ज्ञान और उनसे संबंधित सुझाव काफी पसंद आए'.
Met @aamir_khan today, happy to see his knowledge on several social issues, his ideas & eagerness to solve them. pic.twitter.com/LnsaCVzB68
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 1, 2015

वैसे कुछ दिनों पहले आमिर ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात करके मुंबई के मुद्दों पर चर्चा की थी. आमिर ने 'सत्यमेव जयते' के जरिए कई दिलों को छुआ है और शायद ये प्रयास भी उनका मुंबई की भलाई के लिए काम आए.