बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं. 2016 में आई फिल्म दंगल के लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया. उस वक्त वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते थे. उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो भी शेयर किया था. अब सोशल मीडिया पर आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं दंगल की शूटिंग के दौरान वो अपनी डाइट का कैसे ध्यान रखते थे.
हाल ही में हुए एक इवेंट में आमिर खान से पूछा गया कि जब लेविश पार्टियों में जाते हैं तो क्या खाना खाते हैं या स्किप कर देते हैं. तो इस पर आमिर खान ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- मैं मेरे साथ मेरा टिफिन कैरी करता हूं. अगर आप कभी शाहरुख खान से मिलेंगे तो उनसे इसके बारे में जरूर पूछना वो मेरी इंटरेस्टिंग कहानी जरूर बताएंगे. जब शाहरुख खान के घर टिम कुक पहुंचे थे तो शाहरुख ने मुझे भी डिनर के लिए इंवाइट किया था.
View this post on Instagram
गौरी खान ने कहा था कि आपको खाना खाकर ही जाना है. तो मैंने कहा हां बिल्कुल. इसके बाद जब खाना सर्व हुआ तो मैंने कहा कि मैं तो मेरा टिफिन साथ में लेकर आया हूं. तो उन्होंने कहा कि हमारे घर पर आकर खाना साथ लेकर आए हो. तो मैंने कहा कोई फॉरमेलिटी नहीं है मैं अपनी डाइट फॉलो कर रहा हूं. आमिर ने आगे कहा- उस दौरान मैं फिल्म दंगल के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहा था. इसलिए मैं अपना टिफिन साथ लेकर जाता हूं.
बता दें कि आखिरी बार आमिर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. फिल्म में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
नि