scorecardresearch
 

अपनी हीरोइनों के हाथों पर थूक देते थे आमिर खान, बाद में देते ऐसा लॉजिक

18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में जो जीता वहीं सिकंदर के रियूनियन पर आमिर खान की इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी. उस दौरान आमिर खान ने कहा था मैंने जिसके हाथ पर थूका वह नंबर वन बन गई.

Advertisement
X
आमिर खान (फोटो : इंस्टाग्राम)
आमिर खान (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

आमिर खान सेट पर मौजूद लोगों के साथ मस्ती-मज़ाक करने के मशहूर हैं. आमिर के अलावा कई और एक्टर सेट पर अपने प्रैंक्स के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आमिर का प्रैंक दूसरे ही किस्म का है. कई बार तो एक्टर के प्रैंक के चलते सेट पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. एक दौर में आमिर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड जूही चावला के साथ भी कुछ ऐसा ही कर दिया था.

आमिर की एक हरकत का जूही चावला ने इतना बुरा माना कि दोनों के बीच सालों तकसंबंध खराब रहे. दरअसल, वाकया फिल्म 'इश्क' के दौरान का है. आमिर ने जूही से कहा कि वे एस्ट्रोलॉजी जानते हैं और वे जूही का हाथ देखने लगे. जूही ने अपना हाथ दिया. एक्ट्रेस के ऐसा करते ही आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए.

Advertisement

पूरे क्रू के सामने जब जूही के साथ जब ऐसा हुआ तो उन्हें इस बात का बेहद बुरा लगा. जूही इतनी नाराज हुईं कि वे अगले दिन शूट पर भी नहीं आईं. जूही की नाराजगी को लेकर आमिर भी बेहद गुस्सा हो गए, दोनों के बीच कई साल तक बातचीत नहीं हुई. हालांकि कुछ साल के बाद आमिर और जूही के बीच पैचअप हो गया था.

View this post on Instagram

Happy Birthday Shah! Health and happiness always! Love. a. @iamsrk

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Hey guys, our next film from AKP is premiering on @starplus , on 26th Jan at 11am. It's something that Kiran and I have produced, and which we are very close to. Rubaru Roshni. Directed by Svati Chakravarty. Don't miss it. Love. a. #RubaruRoshni @svatichakravarty

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'जो जीता वहीं सिकंदर' के रियूनियन पर आमिर की इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी. उस दौरान फराह खान ने बताया था, "आमिर शुरुआत में अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों के हाथ पर थूक दिया करते थे. वो कहते थे कि लाओ मैं तुम्हारा हाथ पढ़ता हूं और उनके सेट पर मौजूद अभिनेत्री हाथ आगे करती थी. वे उनके हाथ पर थूक देते थे."

Advertisement

आमिर खान ने दिया था ये लॉजिक

तब आमिर ने हंसते हुए कहा था, "मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है, वो नंबर वन बन गई है." ये सुनकर वहां मौजूद पूजा बेदी ने मज़ाक में कहा था, "अगर ऐसा है तो मैं अपनी बेटी आलिया को कहूंगी कि वो जाकर तुमसे मिले क्योंकि उन्हें तुम्हारे हाथों पर थूकने की जरूरत है."

इस रियूनियन में आयशा जुल्का, मानिक सिंह, दीपक तिजोरी जैसे सितारे पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement