फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैन्स इंतजार करें भी क्यों न? आखिर पहली बार ऐश्वर्या इतनी बोल्ड जो नजर आ रही हैं.
अब जो कि फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या को देखकर लड़के तो लड़के यहां तक की प्रीति जिंटा तक ने कह डाला कि ऐश उनकी क्रश थी.
ऐसा ही कुछ रणबीर के लिए भी कह सकते हैं. जी हां, कुछ साल पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में रणबीर, ऐश्वर्या को ब्लश कराने के लिए उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर ही रहे थे कि अभिषेक बीच में आ गए. यकीन नहीं होता तो देखें ये वीडियो...
इस फक्शन में अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. दरअसल, इमरान और रणबीर इस शो को होस्ट कर रहे थे. इस बीच उन्होंने तय किया कि वे रोमांटिक डायलॉग्स से एक्ट्रेसेज को ब्लश करवाएंगे. इस लिस्ट में प्रियंका, कटरीना और बिपाशा भी शामिल हैं.