आनंद एल राय की निर्देशित मूवी जीरो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ट्रेलर में शाहरुख ही नहीं, अनुष्का भी प्रमुख किरदार में नजर आ रही हैं.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किंग खान से सवाल पूछा गया कि आखिरी बार उन्होंने कब जीरो या लूजर फील किया था? इसके जवाब में एक्टर ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं हर बात पर लूजर फील करता हूं. परसों जब अपने दोस्त आमिर से मिला था. तो उसने भी कहा, तू ऐसा क्यों करता रहता है? फिर बाद में पता चला कि वो भी ऐसा ही सोच रहा है. हर कोई कभी ना कभी जीरो फील करता है.''
Zero Trailer: शाहरुख ही नहीं, अनुष्का भी फिल्म का सीक्रेट पैकेज
एक वाकया बताते हुए शाहरुख खान ने कहा, ''एक दिन जब मैंने अबराम को साथ में बैठने के लिए कहा और वो नहीं बैठा. तो मुझे लगा इसने ऐसा क्यों किया? क्या मैं अच्छा बाप नहीं हूं? क्या मैंने इसे समय नहीं दिया? तब मैंने बहुत लूजर फील किया. फिर मेरी पत्नी ने मुझे समझाया. हर चीज में मैं ऐसा ही फील करता हूं.''
तनाव से कैसे बचते हैं शाहरुख?
किंग खान से पूछा गया कि वे अपनी जिंदगी में तनाव से कैसे डील करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''ऐसी चीजें होती रहती हैं, कभी कम नहीं होती. जिंदगीभर चलती रहेंगी. हर जगह पर स्ट्रेस आएगा. उस जॉब में हूं जहां हर शुक्रवार को चीजें बदलती हैं. मेरी 70 में से 30 फिल्में चली हैं. मैं एक ही चीज मानता हूं कि अंत में सब ठीक हो जाता है. अगर सब ठीक नहीं हुआ तो समझे अभी अंत नहीं हुआ है.''
जीरो: अनुष्का के सामने इस सवाल का जवाब देने से डरे शाहरुख खान
क्या है जीरो के ट्रेलर में
ये मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह ठाकुर की कहानी है, जो 38 साल के हो गए हैं, लेकिन बौनेपन के कारण उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई. एक रोज उनके हाथ अनुष्का शर्मा की फोटो लग जाती है और वे उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं. मेट्रोमोनियल वाले बउआ को बताते हैं कि लड़की हिलती बहुत है, लेकिन बउआ इसका मतलब समझ नहीं पाते, जब हकीकत में अनुष्का को व्हीलचेयर पर बैठा देखते हैं तो उनके तोते उड़ जाते हैं.
इसके बाद शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी. धीरे-धीरे अनुष्का भी बउआ को पसंद करने लगती हैं. इसी दौरान कटरीना कैफ की एंट्री होती है. दरअसल, कटरीना बउआ का बचपन का प्रेम हैं, लेकिन बउआ के बौने रह जाने के कारण कटरीना का रास्ता अलग हो जाता है और वे एक बड़ी स्टार बन जाती हैं. बउआ कटरीना को भी नहीं भूला पाते. इस बीच ये कहानी लव ट्राएंगल का रूप ले लेती है.