scorecardresearch
 

झूले पर खेल रही थी अक्षय कुमार की बेटी नितारा, हो गई ये गड़बड़

हाल ही में अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग डे आउट वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो को यकीनन अक्षय के फैन बार बार देखना चाहेंगे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार बेटी नतारा के संग
अक्षय कुमार बेटी नतारा के संग

Advertisement

अपनी आने वाली फिल्म टायलेट प्रेम कथा के लंदन में प्रमोशन से लौटे अक्षय कुमार और उनकी का तारा बेटी नितारा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडि‍यो में अक्षय कुमार बेटी नतारा के साथ डे आउट पर नजर आ रहे हैं. लेकिन इस डे आउट वीडियो में ऐसा क्या खास है जो मीडिया का ध्यान एक बार फिर आकर्षि‍त कर रहा है?

दरअसल इस वीडियो में अक्षय कुमार नितारा संग एक किड्स पार्क में नजर आ रहे हैं. वीडियो में नतारा पापा अक्षय की चेस्ट पर हिट करती नजर आ रहीं हैं और अक्षय घायल होने की एक्टिंग कर रहे हैं. बाप बेटी की क्यूट कैमिस्ट्री वाले इस वीडियो को अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, ‪Daddy's day out gone wrong #ParentLife. इसमें कोई दो राय नहीं कि जैसे ही अक्षय कुमार को अपने व्यस्त शड्यूल से समय मिलता है वह इसे अपने परिवार संग बिताना पसंद करते हैं.

Advertisement

 

‪Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife ‬

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

अक्षय ने कुछ दिन पहले अपने हैंडसम बेटे आरव संग हॉलिडे की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये तस्वीरें भी बाप बेटे की परफेक्ट ट्यूनिंग की मिसाल थीं.

 

 

Every day is a #FathersDay if you have a son like that :) #MakingMemories ‬#blessed

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

 

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में टायलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 और गुलशन कुमार की बायोपिक हैं.

 

Advertisement
Advertisement